कुरुक्षेत्र: जिला परिषद कुरुक्षेत्र को पूरे भारत में पं. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार की श्रृंखला में प्रथम पुरस्कार मिला. इस बारे में जिला परिषद के चेयरमैन गुरुदयाल सनहेड़ी ने बताया कि कुरुक्षेत्र की जिला परिषद को साल 2018-19 के लिए पूरे भारत में दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार की श्रंखला में प्रथम पुरस्कार मिला है. ये पुरस्कार केंद्र सरकार की ओर से दिया गया है और इसके तहत 50 लाख की राशि कुरुक्षेत्र जिला परिषद को मिली है.
चेयरमैन गुरुदयाल सनहेड़ी ने कहा कि कुरुक्षेत्र की जिला परिषद को पुरस्कार मिलना बड़े गौरव की बात है. इसका श्रेय उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, जिला परिषद के सभी सदस्य और कुरुक्षेत्र की जनता को जाता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जिला परिषद दिन-रात विकास कार्यों में प्रगति के पथ पर है. पिछले साढ़े 4 साल में जिला परिषद के कार्यकाल में उन्होंने अनेक विकास कार्य करवाए हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अब तक जिला परिषद को करीब 28 करोड़ का बजट आया है. जिसमें से 26 करोड रुपये विकास कार्य में लगाए जा चुके हैं. शहर की तर्ज पर गांव के विकास का कार्य भी जिला परिषद कर रही है. जिले में 419 गांव हैं और 394 पंचायतें हैं. इन सभी में विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जा रहे हैं. विकास कार्यों के बल पर कुरुक्षेत्र जिले की जिला परिषद को राष्ट्रीय अवॉर्ड से नवाजा गया है.
ये भी पढ़ें:-कृषि विधेयक: ईटीवी भारत से बातचीत में कृषि मंत्री ने दिया किसानों के हर सवाल का जवाब