कुरुक्षेत्र: कोरोना महामारी के चलते पूरे देश भर में ऑक्सीजन की कमी की खबरें आम हो गई हैं. इसी कड़ी में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के हल्का शाहबाद में कोविड-19 हॉस्पिटल बनाए गए हॉस्पिटल से भी ऑक्सीजन की कमी की खबर सामने आई है.
अस्पताल ने मरीजों को छोड़ा भगवान भरोसे
मरीजों के परिजनों का आरोप है कि उनको हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से एक लेटर थमा दिया गया है, जिसमें साफ लिखा है कि अगर ऑक्सीजन की कमी के चलते उनके मरीजों की मृत्यु हो जाती है तो उसके लिए हॉस्पिटल प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा. मीडिया को अपनी व्यथा सुनाते हुए मरीज के परिजन कैमरे के सामने रो पड़ा और उन्होंने कहा कि वह अपनी मां को दिल्ली से लेकर आया है, ताकि उसको इलाज मिल सके और वह पिछले 11 दिनों से अपनी मां की देखभाल में लगा हुआ है.
ये पढ़ें- बड़ा फैसला: हरियाणा में 50 से ज्यादा बेड वाले अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाना हुआ अनिवार्य
मां के कंगन बेचने के लिए मजबूर हुआ पीड़ित
पीड़ित ने अपना दुख मीडिया से बयान करते हुए कहा कि वह अपनी मां का इलाज जैसे-जैसे करवा रहा है. इसके लिए उसने कई संस्थाओं से और लोगों से डोनेशन तक मांगा है. उन्होंने बताया कि अब वह अपनी मां के कंगन तक बेचने के कगार पर है और हॉस्पिटल प्रशासन लगातार उस पर बिल के लिए दबाव बना रहा है और आप उससे ऐसे लेटर पर साइन करने के लिए कहा जा रहा है.
21 मरीजों के पास 2 घंटे का ऑक्सीजन है बाकी- डॉक्टर
हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से डॉक्टर ने बताया कि पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन की की कमी है और उनके पास 21 मरीज दाखिल है. जिनमें से सभी मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है और अभी उनके पास 2 घंटे की अवधि में बकाया है और प्रशासन ने उनको जल्द ही ऑक्सीजन मुहैया कराने की बात कही है.
ये भी पढ़िए: राहत की खबर: हरियाणा में बढ़ी कोरोना से ठीक होने की दर, देखिए आपके जिले में कैसे हैं हालात
मामले में पुलिस ने किया हस्तक्षेप
इस पूरे मामले को बढ़ता देख शाहबाद है थाना प्रभारी प्रतीक सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि उन्होंने इस पूरे मामले से जिला प्रशासन को अवगत करा दिया है.जल्द ही इस मामले में जिला प्रशासन जो उचित कार्रवाई होगी उस कार्रवाई करेगा.