ETV Bharat / state

'ABC' की सरकार में तीनों बाप बेटों ने प्रदेश को लूटा: कृष्ण बेदी

इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला के खिलाफ हुई ईडी की कार्रवाई पर राज्य मंत्री कृष्ण बेदी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उनका कहना है कि ओपी चौटाला ने अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी थी.

राज्य मंत्री कृष्ण बेदी
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 4:54 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 5:10 PM IST

कुरुक्षेत्रः बीजेपी के पन्ना प्रमुख सम्मेलन के दौरान राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला के खिलाफ हुई ईडी की कार्रवाई पर राज्य मंत्री ने कहा कि ओपी चौटाला ने अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी थी.

राज्यमंत्री का विपक्ष पर हमला

इनेलो सुप्रीमों ओम प्रकाश चौटाला, अजय चौटाला और अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि तीनों बाप और बेटों ने मिलकर अपने कार्यकाल में प्रदेश को लूटने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि बाप और बेटों की एबीसी की सरकार चला करती थी. वहीं अजय बिल्लू और चौटाला की सरकार हुआ करती थी जो पूरे दिन जनता की बेशकीमती जमीनों को लूटा करते थे. राज्य मंत्री ने कहा कि ईडी ने आज कार्रवाई करके उनकी प्रॉपर्टी को अटैच करने का काम किया है, इससे साबित हो चुका है वो लोग भ्रष्टाचारी थे भ्रष्टाचारी हैं.

कुरुक्षेत्रः बीजेपी के पन्ना प्रमुख सम्मेलन के दौरान राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला के खिलाफ हुई ईडी की कार्रवाई पर राज्य मंत्री ने कहा कि ओपी चौटाला ने अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी थी.

राज्यमंत्री का विपक्ष पर हमला

इनेलो सुप्रीमों ओम प्रकाश चौटाला, अजय चौटाला और अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि तीनों बाप और बेटों ने मिलकर अपने कार्यकाल में प्रदेश को लूटने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि बाप और बेटों की एबीसी की सरकार चला करती थी. वहीं अजय बिल्लू और चौटाला की सरकार हुआ करती थी जो पूरे दिन जनता की बेशकीमती जमीनों को लूटा करते थे. राज्य मंत्री ने कहा कि ईडी ने आज कार्रवाई करके उनकी प्रॉपर्टी को अटैच करने का काम किया है, इससे साबित हो चुका है वो लोग भ्रष्टाचारी थे भ्रष्टाचारी हैं.



Download link 
https://wetransfer.com/downloads/c04d13508eb11a6b55ca98f91a01e5f620190416071456/c1576adc9b5c989e981269e14ad6896120190416071456/03621e
4 files 
BJP PANNA PAMUKH MEETING -02.mp4 
BJP PANNA PAMUKH MEETING -04.mp4 
BJP PANNA PAMUKH MEETING -03.mp4 
BJP PANNA PAMUKH MEETING -01.mp4 



भारतीय जनता पार्टी की पन्ना प्रमुख बैठक में राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है


 पन्ना प्रमुख लोकसभा चुनाव की सियासी जीत को तय करता है अर्जुन। अर्जुन की होती है बहुत बड़ी जिम्मेदारी अर्जुन हित मतदाताओं से करता है संपर्क प्रदेश सरकार के किए हुए कार्यक्रम और देश व प्रदेश की कार्यक्रम की नीतियां संगठन के काम आम आदमी और आम मतदाता तक अर्जुन की होती है मुख्य भूमिका। देशभर में तय किए गए हैं पन्ना प्रमुख इन्हीं पन्ना प्रमुख को सियासी जीत का कहा जाता है अर्जुन। 



पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला पर ईडी की कार्रवाई बारे जब उनका कार्यकाल था उन्होंने सारी भ्रष्टाचार की सीमाओं को लगा था और भ्रष्टाचार का काम किया तीनों बाप बेटा एबीसी की सरकार चला करती थी अजय बिल्लू और चौटाला की सरकार हुआ करती थी और किस प्रकार से वो पूरा दिन लोगों की बेशकीमती जमीनों को लूटा करते थे किस प्रकार से लोगों से पैसे बटोरने का काम किया करते थे किस प्रकार से ट्रांसफर में रिश्वत खोरी का काम किया करते थे ओर यदि आज ईडी ने कार्रवाई करके उनकी प्रॉपर्टी को अटैच करने का काम किया है इससे साबित हो चुका है वह लोग भ्रष्टाचारी थे भ्रष्टाचारी हैं


 कुरुक्षेत्र से लोकसभा के प्रत्याशी और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पन्ना प्रमुख मीटिंग में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जनता का उन्हें भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहे हैं और देश का आम जन एक ही बात उन्हें बोल रहे हैं कि देश का अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होना चाहिए। और यही कारण है आज विपक्ष तय नहीं कर पा रहा कि अपना प्रत्याशी वह किसे घोषित करें कांग्रेस पार्टी जिसे भी अपना प्रत्याशी बनाने की घोषणा करते हैं वह कोई ना कोई बहाना कर के पीछे हट जाते हैं। आज जनता ने दीवार के ऊपर लिख दिया है कि देश के प्रधानमंत्री दोबारा से नरेंद्र मोदी बनने वाले हैं।



राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विपक्ष बौखला गया है और विपक्ष ने इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं कि वह बाहरी कैंडिडेट है और इसी बोकला हट के कारण विपक्ष अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहा है


लोकतंत्र के महापर्व में जात पात की राजनीति करने बारे नए सिंह सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कभी भी जात पात की राजनीति नहीं करती भाजपा देश की मजबूती की बात करती है देश को मजबूत करने की बात करती है उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कांग्रेस के लोग ही देश में जात पात की राजनीति करते हैं और देश को तोड़ने की बात भी वही लोग करते हैं


पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला पर ईडी की कार्रवाई भरे कुरुक्षेत्र भाजपा लोकसभा प्रत्याशी ने सिंह सैनी ने कहा कि ईडी डेट से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी कार्रवाई की है और भाजपा कोई भी राजनीति में या द्वेष नहीं करती 30 अप्रैल को वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद शिरकत करेंगे


BYTE-- नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी 
BYTE-- KRISHN BEDI 

Last Updated : Apr 16, 2019, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.