ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में किसान सम्मेलन: जमीनों के मालिकाना हक के लिए किसानों का प्रदर्शन, पिहोवा SDM को सौंपा ज्ञापन - Kurukshetra news update

कुरुक्षेत्र में किसान सम्मेलन में विभिन्न संगठनों ने लंबित मांगों को पूरा करने को लेकर पिहोवा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. किसानों में जमीनों का मालिकाना हक नहीं मिलने और अन्य मांगों को पूरा नहीं करने को लेकर रोष है. (Farmers protest in Kurukshetra)

Farmers protest in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में किसान सम्मेलन
author img

By

Published : May 8, 2023, 4:50 PM IST

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र के उपमंडल पिहोवा में सीता देवी धर्मशाला में विभिन्न किसान संगठनों ने बैठक की. इस बैठक में किसानों ने जमीनों का मालिकाना हक दिलवाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की. इसके बाद किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन किया औैर एसडीएम पिहोवा को ज्ञापन सौंपा. जिसमें मुश्तरका मालिकाना जमीन के पीड़ित किसानों को उनका हक दिलाने की मांग की गई. मुश्तरका मालिकाना के सबसे ज्यादा पीड़ित किसान पिहोवा हल्के में हैं. इसलिए पिहोवा हल्के में बैठक कर विभिन्न संगठनों ने मिलकर आवाज उठाई है और प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा है.

इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि प्रशासन से आवारा पशुओं का उचित प्रबंध करने की भी मांग की गई है. आवारा पशुओं की वजह से पहले किसानों की फसलों को ही नुकसान होता था, अब इनकी तादाद इतनी बढ़ गई है कि आम रास्तों और सड़कों पर यह दुर्घटना के कारण बन रहे हैं. आवारा पशुओं के कारण प्रतिदिन कोई न कोई व्यक्ति दुर्घटना का शिकार बन जाता है और कई मामलों में व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.

पढ़ें : किसानों की महापंचायत में पहुंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कुश्ती फेडरेशन की राजनीति को लेकर दिया बड़ा बयान

किसानों ने कहा कि आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटना के नुकसान और इलाज का पूरा खर्चा सरकार वहन करें. अगर किसी की आवारा पशु से दुर्घटनाग्रस्त होकर मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाये. इसके साथ ही किसानों ने अपने ज्ञापन में नये भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल को वापस लेने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने अधिग्रहित भूमि के साथ किसानों को रास्ते और पानी की निकासी का प्रबंध अलग से करने की मांग की है.

इस दौरान किसानों ने कहा कि हरियाणा में ओलावृष्टि और बे मौसम बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. सरकार जल्द से जल्द गिरदावरी पूरी कर किसानों को खराब हुई फसलों का मुआवजा दे. जिससे किसानों को हुए भारी नुकसान की भरपाई हो सके. किसानों ने लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए गृह मंत्री अजय मिश्रा को पद से बर्खास्त करने की मांग की.

पढ़ें : सिरसा लघु सचिवालय पर किसानों का धरना, स्पेशल गिरदावरी कराने की मांग

इसके साथ ही लबिंत ट्यूबवेल कनेक्शन को जारी करने की मांग दोहराई. इस दौरान किसानों ने पहलवानों के धरने का समर्थन करते हुए आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. सोमवार को हुए कुरुक्षेत्र में किसान सम्मेलन में बीकेयू शहीद भगत सिंह, बीकेएमयू आजाद किसान यूनियन, बीकेयू सर छोटू राम पगड़ी सम्भाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के किसानों ने शिरकत की.

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र के उपमंडल पिहोवा में सीता देवी धर्मशाला में विभिन्न किसान संगठनों ने बैठक की. इस बैठक में किसानों ने जमीनों का मालिकाना हक दिलवाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की. इसके बाद किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन किया औैर एसडीएम पिहोवा को ज्ञापन सौंपा. जिसमें मुश्तरका मालिकाना जमीन के पीड़ित किसानों को उनका हक दिलाने की मांग की गई. मुश्तरका मालिकाना के सबसे ज्यादा पीड़ित किसान पिहोवा हल्के में हैं. इसलिए पिहोवा हल्के में बैठक कर विभिन्न संगठनों ने मिलकर आवाज उठाई है और प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा है.

इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि प्रशासन से आवारा पशुओं का उचित प्रबंध करने की भी मांग की गई है. आवारा पशुओं की वजह से पहले किसानों की फसलों को ही नुकसान होता था, अब इनकी तादाद इतनी बढ़ गई है कि आम रास्तों और सड़कों पर यह दुर्घटना के कारण बन रहे हैं. आवारा पशुओं के कारण प्रतिदिन कोई न कोई व्यक्ति दुर्घटना का शिकार बन जाता है और कई मामलों में व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.

पढ़ें : किसानों की महापंचायत में पहुंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कुश्ती फेडरेशन की राजनीति को लेकर दिया बड़ा बयान

किसानों ने कहा कि आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटना के नुकसान और इलाज का पूरा खर्चा सरकार वहन करें. अगर किसी की आवारा पशु से दुर्घटनाग्रस्त होकर मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाये. इसके साथ ही किसानों ने अपने ज्ञापन में नये भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल को वापस लेने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने अधिग्रहित भूमि के साथ किसानों को रास्ते और पानी की निकासी का प्रबंध अलग से करने की मांग की है.

इस दौरान किसानों ने कहा कि हरियाणा में ओलावृष्टि और बे मौसम बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. सरकार जल्द से जल्द गिरदावरी पूरी कर किसानों को खराब हुई फसलों का मुआवजा दे. जिससे किसानों को हुए भारी नुकसान की भरपाई हो सके. किसानों ने लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए गृह मंत्री अजय मिश्रा को पद से बर्खास्त करने की मांग की.

पढ़ें : सिरसा लघु सचिवालय पर किसानों का धरना, स्पेशल गिरदावरी कराने की मांग

इसके साथ ही लबिंत ट्यूबवेल कनेक्शन को जारी करने की मांग दोहराई. इस दौरान किसानों ने पहलवानों के धरने का समर्थन करते हुए आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. सोमवार को हुए कुरुक्षेत्र में किसान सम्मेलन में बीकेयू शहीद भगत सिंह, बीकेएमयू आजाद किसान यूनियन, बीकेयू सर छोटू राम पगड़ी सम्भाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के किसानों ने शिरकत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.