कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव चल रहा है. इसमें शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कुरुक्षेत्र पहुंचे. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए गीता के महत्व पर चर्चा की.
हरियाणा के बीजेपी चीफ ने किया स्वागत : आपको बता दें के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हेलिकॉप्टर के जरिए कुरुक्षेत्र पहुंचे. वहां पर पहले से हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी समेत बीजेपी के कई नेता पहले से मौजूद थे. जेपी नड्डा के वहां उतरने पर सभी ने उनका स्वागत किया. हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर शेयर की हैं. उन्होंने लिखा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी का गीता स्थली,धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में आगमन पर स्वागत किया.
'ग्रंथ' और इतिहास को भूलते जा रहे थे लोग : वहीं इस बीच अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि लोग अपने 'ग्रंथ' और इतिहास को भूलते जा रहे थे. यहां मौजूद सभी लोगों को इस बात का गर्व है कि आज अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के जरिए हमने इसे फिर से जागृत करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि ज्ञान का जरिया श्रीमद्भगवद्गीता है. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि गीता महोत्सव में सबको योगदान देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि काल कोई भी क्यों ना हो, श्रीमद्भगवद्गीता हमेशा प्रासांगिक रहेगी और हमें दृष्टि और दिशा देती रहेगी.
जेपी नड्डा का भव्य स्वागत : वहीं अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अंबाला छावनी पहुंचे. वहां पर उनका 3 राज्यों की प्रचंड जीत पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान बड़ी तादाद में बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे. उन्होंने जेपी नड्डा पर फूलों की बारिश भी की.
ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर पहुंची कश्मीर की लाखों रुपए की कीमत वाली पश्मीना शॉल, 12 महीने की मेहनत से होती है तैयार