कुरुक्षेत्र: शाहबाद से जेजेपी विधायक रामकरण काला अपनी जीत के बाद से लगातार लोगों के बीच जाकर धन्यवादी दौरे कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. इसी कड़ी में वो शाहबाद के खरीण्डवा गांव पहुंचे. जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि हल्के की जो भी समस्याएं हैं वो उनका जल्द समाधान करवाएंगे. उन्होंने कहा कि हल्के को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने हल्का वासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस उम्मीद के साथ लोगों ने उन्हें विधायक चुना है वो लोगों की उम्मीद पर खरा उतरेंगे.
ये भी पढ़िए: सीआईडी विवाद पर सीएम का बयान, कहा- टेक्निकल बात है जिसे बैठकर सुलझा लिया जाएगा
विधायक ने किया व्ययामशाला का उद्घाटन
इस दौरान शाहबाद विधायक ने खरीण्डवा गांव में व्ययामशाला का भी उद्धघाटन किया. इस दौरान सरपंचों ने एक मांग पत्र भी विधायक को सौंपा. वहीं विधायक रामकरण कला को शाहबाद में चेयरमैन बनाने की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि ये आलाकमान का फैसला है कि वो उन्हें किस पद पर बैठाना चाहते हैं. वो हर हाल में हल्के की जनता की सेवा करने के लिए बाध्य हैं. जनता ने उन्हें बहुमत के आधार पर विधायक बनाया है, इसलिए वो हमेशा उनकी सेवा में बढ़-चढ़कर काम करते रहेंगे.