कुरुक्षेत्र : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की कलस्टर बैठक होने जा रही है. इस मीटिंग में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं. इस बैठक को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों ने विरोध शुरू कर दिया है.
इस मामले में जेजेपी के युवा जिला अध्यक्ष जसविंदर सिंह खैरा ने बेजीपी पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को राजनीतिक अखाड़ा बनाने का संगीन आरोप लगाया हैं. इस बारे में उन्होंने विश्वविद्यालय को एक ज्ञापन भी सौंपा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि ये एक शैक्षणिक संस्थान है, यहां स्टूडेंटस पढ़ने आते है.
वहीं, बीजेपी स्कूल, कॉलेजों को अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि शनिवार को यहां होने वाली भीड़ के कारण विश्वविद्यालय का माहौल भी बिगाड़ सकता है, जिसकी जिम्मेवारी कोई नहीं लेगा इसलिए उन्होंने इस कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की है.