कुरुक्षेत्र: कर्मचारी चयन आयोग की सीईटी ग्रुप सी परीक्षा (HSSC Cet Group C Exam) 30 और 31 दिसंबर को होगी. परीक्षा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है. इसी को देखते हुए कुरुक्षेत्र में परीक्षा केंद्रों के पास धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं. कुरुक्षेत्र उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को सभी निर्देश दिए गए हैं.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ग्रुप सी के पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षाओं का आयोजन 30 और 31 दिसंबर 2023 को किया जायेगा. कुरुक्षेत्र जिले के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में ये परीक्षा होगी. ये परीक्षाएं दो सत्र में होंगी. सुबह 10.15 मिनट से दोपहर 12 बजे और शाम के सत्र में 3.15 मिनट से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
सीईटी परीक्षाओं को सुचारु रुप से चलाने के लिए परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए गए हैं. इस समय अवधि के दौरान किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का हथियार, मोबाईल फोन, वाई-फाई यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि इतना ही नहीं परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट की मशीनें भी बंद रखी जाएंगी.
उपायुक्त ने कहा है कि इन आदेशों की अवहेलना करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जायेगी. जिलाधीश ने परीक्षाओं को नकल रहित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक थानेसर सुरेंद्र पाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. उन्होंने बताया की नकल को रोकने के उपमंडल अधिकारी नागरिक थानेसर कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. इन परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का भी पहरा रहेगा. किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी ना हो और परीक्षा बिना नकल और शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- HSSC सीईटी ग्रुप C के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, जानें 5 ग्रुपों का किन-किन तारीखों को है पेपर
ये भी पढ़ें- ग्रुप डी सीईटी परीक्षा में दोस्त के लिए नौकरी पर लगाया दांव, अब सलाखों के पीछे पहुंची 2 महिला पुलिसकर्मी
ये भी पढ़ें- CET ग्रुप D परीक्षा में करीब 38 प्रतिशत कैंडिडेट रहे गैरहाजिर, दूसरे की जगह परीक्षा देते कुल 15 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार