ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2020 का शुभारंभ, हिमाचल के CM जयराम ठाकुर भी मौजूद - हिमाचल मुख्यमंत्री अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव शुभारंभ

आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गीता महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों का शुभारम्भ करेंगे. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सैमिनार में शिरकत करेंगे. इस सैमिनार में हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवरपाल भी शिरकत करेंगे.

international geeta festival 2020
आज अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ करेंगे हिमाचल के CM जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 9:26 AM IST

Updated : Dec 21, 2020, 11:57 AM IST

कुरुक्षेत्र: हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर आज अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2020 का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2020 का आगाज 17 दिसंबर को सांध्यकालीन महाआरती से किया जा चुका है, लेकिन इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम आज से 25 दिसबंर तक आयोजित किए जाएंगे. आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय सैमिनार में शिरकत करेंगे.

घर बैठे ऐसे देख पाएंगे सारे कार्यक्रम

  • महोत्सव के साथ देश के 17 संस्कृत विश्वविद्यालय जुड़ेंगे
  • हरियाणा, दिल्ली, जम्मू, वाराणसी, जयपुर, गुजरात के विद्यार्थी और संस्कृत विशेषज्ञ शामिल होंगे
  • कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उतराखंड राज्यों के विद्यार्थी और संस्कृत विशेषज्ञ भी हिस्सा लेंगे
  • इन विश्वविद्यालयों में 21 से 25 दिसंबर तक गीता पाठ, हवन यज्ञ, श्लोकाच्चारण कार्यक्रमों का आयोजन होगा
  • इन सभी कार्यक्रमों के वीडियो लिंक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे ताकि लोग घर बैठे लिंक के माध्यम से कार्यक्रमों को देख सकें
    आज अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ करेंगे हिमाचल के CM जयराम ठाकुर

इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किए गए श्लोकोच्चारण और भजनों को रोजाना ब्रहमसरोवर पर होने वाली सांध्यकालीन आरती से पहले और बाद में देखा और सुना जा सकेगा. देश के 17 संस्कृत विश्वविद्यालयों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में 15 मिनट का वेदमंत्र और 45 मिनट का गीतापारायणम् (अध्यायद्वयं प्रतिदिनम्) होगा.

ये भी पढ़िए: कोरोना की वजह से सीमित होंगे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रम

इसके साथ-साथ गीतामभिलक्ष्य विदुषां व्याख्यानम् (त्रिदिवसीयं सम्मेलनम्), गीताश्लोकोच्चारण प्रतियोगिता (त्रय: श्लोका:), भाषण प्रतियोगिता(योग: कर्मसु कौशलम्), स्त्रोतपाठ प्रतियोगिता (श्रीकृष्ण/गीताधारितम्), गीतगान प्रतियोगिता (राष्ट्र/गीता/संस्कृत्याधारितम्), प्रश्नमच: प्रतियोगिता (श्रीकृष्ण/गीताधारितम्), अभिनयनृत्यम् (श्रीकृष्ण/गीताधारितम्) आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा.

दीप दान कर होगा महोत्सव का समापन

इस महोत्सव का समापन 25 दिसंबर को 1 लाख 80 हजार दीप रोशन करके किया जाएगा और वैश्विक गीता पाठ से पवित्र ग्रंथ गीता के संदेश वर्चुअल माध्यम से पूरे विश्व तक पहुंचेंगे.

कुरुक्षेत्र: हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर आज अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2020 का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2020 का आगाज 17 दिसंबर को सांध्यकालीन महाआरती से किया जा चुका है, लेकिन इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम आज से 25 दिसबंर तक आयोजित किए जाएंगे. आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय सैमिनार में शिरकत करेंगे.

घर बैठे ऐसे देख पाएंगे सारे कार्यक्रम

  • महोत्सव के साथ देश के 17 संस्कृत विश्वविद्यालय जुड़ेंगे
  • हरियाणा, दिल्ली, जम्मू, वाराणसी, जयपुर, गुजरात के विद्यार्थी और संस्कृत विशेषज्ञ शामिल होंगे
  • कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उतराखंड राज्यों के विद्यार्थी और संस्कृत विशेषज्ञ भी हिस्सा लेंगे
  • इन विश्वविद्यालयों में 21 से 25 दिसंबर तक गीता पाठ, हवन यज्ञ, श्लोकाच्चारण कार्यक्रमों का आयोजन होगा
  • इन सभी कार्यक्रमों के वीडियो लिंक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे ताकि लोग घर बैठे लिंक के माध्यम से कार्यक्रमों को देख सकें
    आज अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ करेंगे हिमाचल के CM जयराम ठाकुर

इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किए गए श्लोकोच्चारण और भजनों को रोजाना ब्रहमसरोवर पर होने वाली सांध्यकालीन आरती से पहले और बाद में देखा और सुना जा सकेगा. देश के 17 संस्कृत विश्वविद्यालयों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में 15 मिनट का वेदमंत्र और 45 मिनट का गीतापारायणम् (अध्यायद्वयं प्रतिदिनम्) होगा.

ये भी पढ़िए: कोरोना की वजह से सीमित होंगे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रम

इसके साथ-साथ गीतामभिलक्ष्य विदुषां व्याख्यानम् (त्रिदिवसीयं सम्मेलनम्), गीताश्लोकोच्चारण प्रतियोगिता (त्रय: श्लोका:), भाषण प्रतियोगिता(योग: कर्मसु कौशलम्), स्त्रोतपाठ प्रतियोगिता (श्रीकृष्ण/गीताधारितम्), गीतगान प्रतियोगिता (राष्ट्र/गीता/संस्कृत्याधारितम्), प्रश्नमच: प्रतियोगिता (श्रीकृष्ण/गीताधारितम्), अभिनयनृत्यम् (श्रीकृष्ण/गीताधारितम्) आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा.

दीप दान कर होगा महोत्सव का समापन

इस महोत्सव का समापन 25 दिसंबर को 1 लाख 80 हजार दीप रोशन करके किया जाएगा और वैश्विक गीता पाठ से पवित्र ग्रंथ गीता के संदेश वर्चुअल माध्यम से पूरे विश्व तक पहुंचेंगे.

Last Updated : Dec 21, 2020, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.