कुरुक्षेत्र: हरियाणा रोडवेज ने पंजाब जाने वाली अपनी बसों के किराए में इजाफा किया है. रोडवेज ने टोल टैक्स की दरों के बढ़ाए जाने के बाद अपने किराए में किलोमीटर के हिसाब से बढ़ोतरी कर दी है. शनिवार से नई दरें लागू कर दी गई हैं.
आपको बता दें कि परिवहन विभाग चंडीगढ़ के आदेश पर रोडवेज के ट्रैफिक विभाग ने नई दरें तय कर दी हैं. वहीं पंजाब रोडवेज भी किराए में पहले ही बढोतरी कर चुकी है.
यात्रियों पर पड़ेगा बोझ!
पंजाब जाने वाली बसों में इस प्रकार बढ़ाया गया किराया यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ डालेगा. रोडवेज बस में 1 से 15 किलोमीटर के बीच का सफर तय करने पर यात्रियों से किराए के अलावा 2 रुपये टैक्स के वसूले जाएगे. 50 किलोमीटर तक का सफर तय करने पर 5 रुपये, 171 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करने पर12 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. जैसे-जैसे दूरी बढ़ेगी उसी के साथ टोल की राशि भी किराए में बढ़ती जाएगी.
'सरकार को देना चाहिए टोल टैक्स'
वहीं बस में सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि दिन प्रति दिन सरकार महंगाई बढ़ाती जा रही है. यात्रियों ने आगे कहा कि हम लोग सरकार को सफर का किराया देते हैं तो सरकार को ही टोल टैक्स भरना चाहिए, सरकार अगर हम से टोल लेगी तो सरकार को अपने टिकट किराए में से टैक्स कम करना चाहिए.
किलोमीटर टैक्स राशि
1 से 15 किलोमीटर 2 रुपये
16 से 25 किलोमीटर 3 रुपये
26 से 30 किलोमीटर 4 रुपये
31 से 50 किलोमीटर 5 रुपये
51 से 70 किलोमीटर 6 रुपये
71 से 90 किलोमीटर 7 रुपये
91 से 110 किलोमीटर 8 रुपये
111 से 130 किलोमीटर 9 रुपये
131 से 150 किलोमीटर 10 रुपये
151 से 170 किलोमीटर 11 रुपये
171 से अधिक किलोमीटर 12 रुपये