-
गीता का ज्ञान शाश्वत और जीवन का पथ प्रदर्शक है, इस ज्ञान के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा "अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव" इस वर्ष कुरुक्षेत्र में 7 दिसंबर से 24 दिसंबर तक मनाया जाएगा। pic.twitter.com/PKBjbRLsP0
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गीता का ज्ञान शाश्वत और जीवन का पथ प्रदर्शक है, इस ज्ञान के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा "अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव" इस वर्ष कुरुक्षेत्र में 7 दिसंबर से 24 दिसंबर तक मनाया जाएगा। pic.twitter.com/PKBjbRLsP0
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 5, 2023गीता का ज्ञान शाश्वत और जीवन का पथ प्रदर्शक है, इस ज्ञान के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा "अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव" इस वर्ष कुरुक्षेत्र में 7 दिसंबर से 24 दिसंबर तक मनाया जाएगा। pic.twitter.com/PKBjbRLsP0
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 5, 2023
कुरूक्षेत्र:अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 में सुरक्षा के लिए दो एसपी, 12 डीएसपी, 27 इंस्पेक्टरों लगाए जा रहे हैं. महोत्सव का आयोजन ब्रह्म सोरवर पर होगा. इस वजह से इसके सौंदर्यीकरण का काम तेज कर दिया गया है.यहां पुस्तक मेले का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें लेखकों की कृतियों को भी रखा जाएगा. इसके बारे में सीएम मनोहर लाल ने सभी को जानकारी दी है. सीएम ने कहा कि इस बार गीता महोत्सव मेला को अधिक सरकारी मदद की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. कुंभ मेला के आयोजन की तरह हरियाणा में गीता मेला ऑथारिटी बनाने के बारे में सोचा जा रहा है. ये मेला ऑथारिटी अलग-अलग जिलों में मेले का आयोजन करेगी. इसके अलावा एक साथ हजारों लोग गीता का पाठ करेंगे.
एक मिनिट एक साथ गीता पाठ: 23 दिसंबर गीता जयंती के दिन सुबह 11 बजे 'एक मिनिट एक साथ गीता पाठ' का आयोजन किया जाएगा. इसमें सभी लोगों से कहा जा रहा है कि जो जहां है. वहां पर एक मिनिट के लिए गीता पाठ करे. ये आयोजन भारत समेत अन्य देशों में भी होगा. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के हर जिले से कुरूक्षेत्र के लिए बसें चलाई जाएंगी. इन बसों से लोग गीता महोत्सव के स्थल तक पहुंच सकेंगे. इस व्यवस्था से लोगों को गीता महोत्सव में शामिल होने में आसानी होगी.
वन वे ट्रैफिक की प्लानिंग:गीता महोत्सव की तारीख पहले ही घोषित की जा चुकी थी. ये महोत्सव 7 से 24 दिसंबर तक मनाया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम 17 दिसंबर के बाद शुरू होंगे. कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि असम पार्टनर राज्य के रूप में शामिल होगा.इसके बारे में पहले ही बताया जा चुका है.इस वजह से राष्ट्रीय ध्वज वाले मैदान में असम पवेलियन लगाया जाएगा. गीता पूजन के साथ उपराष्टïरपति जगदीप धनखड़ महोत्सव का आगाज करेंगे.
महोत्सव को बांटा जाएगा 4 सेक्टर में: पुलिस प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार महोत्सव के पूर्ण क्षेत्र को 4 सेक्टरों में बांटा जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2 एसपी, 12 डीएसपी, 27 इंस्पेक्टर, 326 एनजीओ सहित कुल 1628 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.
क्राफ्ट मेले में लगेंगे 600 से ज्यादा स्टॉल
7 से 24 दिसंबर तक महोत्सव में चलने वाले क्राफ्ट मेले में 600 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे. इसमें खाना-पान और समाज सेवा से जुड़े स्टॉल भी होंगे. हस्तशिल्फ और कारीगरी से संबंधित भी स्टॉल लगाए जाएंगे.
गीता रन का आयोजन 3 दिसंबर को
गीता महोत्सव 2023 में गीता रन का आयोजन 3 दिसंबर को ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग से किया जाएगा. इस गीता रन का पंजीकरण खेल विभाग की तरफ से किया जा रहा है. पुरुषों के लिए 10 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ होगी. इस मैराथन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.
संत सम्मेलन भी होगा
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि 22 दिसंबर को पुरुषोत्तमपुरा बाग में संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस संत सम्मेलन में देश के जाने माने प्रमुख संतों के साथ-साथ कुरुक्षेत्र के सभी संत शामिल होंगे.