ETV Bharat / state

Kurukshetra News: CM ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, बोले- धान की दोबारा रोपाई करने वाले किसानों को भी मिलेगा मुआवजा - कुरुक्षेत्र में गांव भवानी खेड़ा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल कुरुक्षेत्र के गांव भवानी खेड़ा में फसलों के नुकसान का जायजा लेने पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इस दौरान सीएम ने कहा कि जिन किसानों ने धान की दोबारा रोपाई की है उन्हें भी मुआवजा दिया जायेगा.

Haryana CM Manohar Lal
कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 11:03 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार शाम को कुरुक्षेत्र के गांव भवानी खेड़ा पहुंचे. जहां पर उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार की तरफ से फसल के पूरी तरह नुकसान होने पर प्रति एकड़ 15 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही धान की दोबारा रोपाई करने वाले किसानों की फसल का अधिकारियों की टीमों द्वारा सर्वे और वेरिफिकेशन का कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू कर दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि 31 जुलाई के आसपास इसकी रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: Flood Situation In Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में बाढ़ से बिगड़े हालात, स्थानीय लोग पलायन करने को मजबूर

रिपोर्ट तैयार होने के बाद धान की दोबारा रोपाई करने वाले किसानों को भी रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा गांव भवानी खेड़ा में 10 एकड़ भूमि पर जल्द ही VLD कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के लिए ग्राम पंचायत की तरफ से पहले ही 10 एकड़ भूमि लाला लाजपतराय वेटरनरी विश्वविद्यालय हिसार के नाम कर दी गई है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव भवानी खेड़ा में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद सेक्टर-7 कृषि विभाग के सभागार में अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के पानी से 12 जिले प्रभावित हुए हैं. इनमें 6 जिले यमुना के साथ लगते हैं और 6 जिले घग्गर के साथ लगते हैं. इन सभी जिलों से रिपोर्ट ली गई है. अभी भी बरसात आने की संभावना बनी हुई है, 15 अगस्त तक बरसात के आने की संभावना है. लेकिन इस बरसात का थोड़ा बहुत ही प्रभाव रह सकता है और प्रदेशवासियों को चिंता करने की जरुरत नहीं है.

Kurukshetra Village Bhawani Kheda
बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे सीएम मनोहर लाल

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ के पानी से प्रभावित क्षेत्रों में पूरी तरह खराब हो चुकी फसल का पंजीकरण करवाया जा रहा है. पूरी तरह फसल खराब होने पर सरकार की तरफ से 15 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा भी दिया जाएगा. जिन किसानों के खेतों से पानी उतर चुका है, उनके नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बाढ़ पर बढ़ी राजनीति: बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग, शुक्रवार को राज्यपाल से मिलेंगे कांग्रेस नेता

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र में गांव भवानी खेड़ा में जायजा लेने के बाद यह विषय भी सामने आया कि कुछ किसान अब दोबारा धान की रोपाई कर रहे हैं. इस विषय को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि दोबारा रोपाई करने वाले किसानों की फसलों का तुरंत सर्वे किया जाए और वेरिफिकेशन किया जाए. इसके साथ ही मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर प्रावधान किया जाएगा.

  • हरियाणा में बाढ़ आने के तुरंत बाद से ही हमारे सभी मंत्री एवं विधायक हर स्थिति पर पूरी नज़र बनाए हुए हैं तथा बाढ़ राहत कार्यों का निरंतर पर्यवेक्षण कर रहे हैं।

    बीते दिनों मैंने हवाई सर्वेक्षण किया तथा आज कुरुक्षेत्र में स्थलीय दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया।

    मैं आप सभी को… pic.twitter.com/BLBc2wt3Al

    — Manohar Lal (@mlkhattar) July 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस पोर्टल पर दोबारा फसल की रोपाई करने वाले भी अपना पंजीकरण करा सकेंगे. इसके बाद सही आंकड़े मिलने के बाद फसलों के नुकसान का पूरा डाटा सामने आएगा. क्योंकि दोबारा रोपाई करने वाले किसान का बीज, खाद और रोपाई पर खर्चा भी होगा. इसलिए इन किसानों को भी मुआवजे के रूप में कुछ ना कुछ राशि जरूर दी जाएगी. इस कार्य को 31 जुलाई के आसपास पूरा कर लिया जाएगा. सीएम ने बताया कि कुरुक्षेत्र में लगभग 15 हजार एकड़ में फसल का नुकसान हुआ है.

उन्होंने कहा कि बाढ़ के पानी से शहरों और गांवों में मकानों में भी नुकसान हुआ है. सरकार की तरफ से मकान का पूरा नुकसान होने पर 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि दी जाएगी. इसके अलावा भी गरीब व्यक्ति को दयालु स्कीम के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है. इसके अलावा शैलर, फैक्ट्री और अन्य व्यावसायिक संस्थानों में बाढ़ के पानी से हुए नुकसान का आंकलन किया जाएगा. उन्होंने आदेश दिए कि सभी विभाग आपातकालीन स्थिति समझकर सर्वे का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें.

ये भी पढ़ें: Haryana Weather Update: हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार शाम को कुरुक्षेत्र के गांव भवानी खेड़ा पहुंचे. जहां पर उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार की तरफ से फसल के पूरी तरह नुकसान होने पर प्रति एकड़ 15 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही धान की दोबारा रोपाई करने वाले किसानों की फसल का अधिकारियों की टीमों द्वारा सर्वे और वेरिफिकेशन का कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू कर दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि 31 जुलाई के आसपास इसकी रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: Flood Situation In Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में बाढ़ से बिगड़े हालात, स्थानीय लोग पलायन करने को मजबूर

रिपोर्ट तैयार होने के बाद धान की दोबारा रोपाई करने वाले किसानों को भी रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा गांव भवानी खेड़ा में 10 एकड़ भूमि पर जल्द ही VLD कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के लिए ग्राम पंचायत की तरफ से पहले ही 10 एकड़ भूमि लाला लाजपतराय वेटरनरी विश्वविद्यालय हिसार के नाम कर दी गई है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव भवानी खेड़ा में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद सेक्टर-7 कृषि विभाग के सभागार में अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के पानी से 12 जिले प्रभावित हुए हैं. इनमें 6 जिले यमुना के साथ लगते हैं और 6 जिले घग्गर के साथ लगते हैं. इन सभी जिलों से रिपोर्ट ली गई है. अभी भी बरसात आने की संभावना बनी हुई है, 15 अगस्त तक बरसात के आने की संभावना है. लेकिन इस बरसात का थोड़ा बहुत ही प्रभाव रह सकता है और प्रदेशवासियों को चिंता करने की जरुरत नहीं है.

Kurukshetra Village Bhawani Kheda
बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे सीएम मनोहर लाल

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ के पानी से प्रभावित क्षेत्रों में पूरी तरह खराब हो चुकी फसल का पंजीकरण करवाया जा रहा है. पूरी तरह फसल खराब होने पर सरकार की तरफ से 15 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा भी दिया जाएगा. जिन किसानों के खेतों से पानी उतर चुका है, उनके नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बाढ़ पर बढ़ी राजनीति: बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग, शुक्रवार को राज्यपाल से मिलेंगे कांग्रेस नेता

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र में गांव भवानी खेड़ा में जायजा लेने के बाद यह विषय भी सामने आया कि कुछ किसान अब दोबारा धान की रोपाई कर रहे हैं. इस विषय को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि दोबारा रोपाई करने वाले किसानों की फसलों का तुरंत सर्वे किया जाए और वेरिफिकेशन किया जाए. इसके साथ ही मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर प्रावधान किया जाएगा.

  • हरियाणा में बाढ़ आने के तुरंत बाद से ही हमारे सभी मंत्री एवं विधायक हर स्थिति पर पूरी नज़र बनाए हुए हैं तथा बाढ़ राहत कार्यों का निरंतर पर्यवेक्षण कर रहे हैं।

    बीते दिनों मैंने हवाई सर्वेक्षण किया तथा आज कुरुक्षेत्र में स्थलीय दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया।

    मैं आप सभी को… pic.twitter.com/BLBc2wt3Al

    — Manohar Lal (@mlkhattar) July 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस पोर्टल पर दोबारा फसल की रोपाई करने वाले भी अपना पंजीकरण करा सकेंगे. इसके बाद सही आंकड़े मिलने के बाद फसलों के नुकसान का पूरा डाटा सामने आएगा. क्योंकि दोबारा रोपाई करने वाले किसान का बीज, खाद और रोपाई पर खर्चा भी होगा. इसलिए इन किसानों को भी मुआवजे के रूप में कुछ ना कुछ राशि जरूर दी जाएगी. इस कार्य को 31 जुलाई के आसपास पूरा कर लिया जाएगा. सीएम ने बताया कि कुरुक्षेत्र में लगभग 15 हजार एकड़ में फसल का नुकसान हुआ है.

उन्होंने कहा कि बाढ़ के पानी से शहरों और गांवों में मकानों में भी नुकसान हुआ है. सरकार की तरफ से मकान का पूरा नुकसान होने पर 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि दी जाएगी. इसके अलावा भी गरीब व्यक्ति को दयालु स्कीम के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है. इसके अलावा शैलर, फैक्ट्री और अन्य व्यावसायिक संस्थानों में बाढ़ के पानी से हुए नुकसान का आंकलन किया जाएगा. उन्होंने आदेश दिए कि सभी विभाग आपातकालीन स्थिति समझकर सर्वे का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें.

ये भी पढ़ें: Haryana Weather Update: हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.