कुरुक्षेत्र: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र में आयोजित इंटरनेशनल गीता जयंती समारोह (International Gita Jayanti Celebration) में 19 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक जाने के लिए 10 जिलों के यात्रियों को रोड़वेज में 50 फीसदी किराए की छूट (50% discount on roadways fare) देने की घोषणा की है. गीता महोत्सव में भाग लेने वाले लाखों तीर्थ यात्रियों को लाभ मिलेगा.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि कुरुक्षेत्र में इंटरनेशनल गीता जयंती महोत्सव (International Gita Jayanti mahotsav) हर साल मनाया जाता है. इस महोत्सव में देश-विदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं. महोत्सव की महत्ता को ध्यान में रखते हुए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को (Haryana government gave big relief) परिवहन सेवाओं का लाभ देने के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है.
मूलचंद शर्मा नेे बताया कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की अनुशंसा पर पहले केवल कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, जींद व कैथल जिलों के तीर्थ यात्रियों को किराए में छूट प्रदान की जा रही थी. परिवहन मंत्री ने कहा कि इंटरनेशल गीता जयंती महोत्सव(international Gita Jayanti mahotsav) के दौरान और अधिक तीर्थ यात्रियों को धार्मिक और पवित्र स्थल का भ्रमण करवाने के उद्देश्य से पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, सोनीपत और रोहतक जिले को भी किराए की छूट में शामिल किया गया है.
अब इन 5 जिलों के तीर्थ यात्री भी कुरुक्षेत्र गीता जयंती उत्सव में भाग लेने के लिए राज्य परिवहन की बसों में 50 प्रतिशत किराए की छूट का लाभ उठा सकेंगे. इस प्रकार राज्य सरकार कुरुक्षेत्र के साथ लगते कुल दस जिलों के तीर्थ यात्रियों को गीता जयंती उत्सव के दौरान राज्य परिवहन की बसों के किराए में छूट प्रदान करेगी. परिवहन मंत्री ने बताया कि इंटरनेशनल गीता जयंती समारोह (International Gita Jayanti Festival) के दौरान सरकार द्वारा कुरुक्षेत्र के 48 कोस की परिधि में आने वाले 75 धार्मिक तीर्थ स्थलों पर भी अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इन क्षेत्रों में तीर्थ यात्री आसानी से भ्रमण करने के अलावा कार्यक्रमों का आनंद लेने के साथ ही धार्मिक तीर्थ स्थलों से जुड़ी जानकारी भी ले सकेंगे.