कुरुक्षेत्र: जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र माजरी और लघु सचिवालय से प्रोजेक्ट अधिकारी नीरज शर्मा ने गांव शांति नगर ब्लॉक इस्माइलाबाद में कचरा शेड का उद्घाटन किया. इस मौके पर सुरेंद्र माजरी ने कहा कि सरकार के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शेड बनाया गया है.
कचरे से बनेगा खाद
गांव में मोहल्ले को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए यहां कचरा डाला जाएगा. उन्होंने कहा कि सबको मिलजुल कर सरकार के इस अभियान को सफल बनाना है. इसमें गीले कचरे से खाद बनाई जा सके और सूखा कचरा दोबारा प्रयोग में लाया जा सकेगा. गीले कचरे से खाद बनेगी.
कचरे के लिए गांव में बना शेड
जिला परिषद के सदस्य सुरेंद्र माजरी ने बताया कि गांव के सरपंच द्वारा गांव में कचरा ढोने के लिए रेहड़ियां चलाई गई हैं जिसमें गांव के घरों का गीला और सूखा कचरा इक्कठा करके कचरा शेड में लाया जाएगा. यहां गीला कचरा और सूखा कचरा अलग कर फिर से प्रयोग में लाने लायक बनाया जाएगा.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ की जेल में कुछ ऐसे बदल रही है कैदियों की जिंदगी, चलाए जा रहे हैं कई कार्यक्रम
सरकार की योजना
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सब को सरकार की कल्याणकारी नीतियों का फायदा उठाना चाहिए और इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए ताकि सभी को इसका लाभ मिल सकें.