ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार - कुरुक्षेत्र विदेश भेजना ठगी

कुरुक्षेत्र पुलिस ने अमेरिका भेजने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी कुलवंत सिंह को पिहोवा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आगे की जांच के लिए आरोपी को माननीय कोर्ट के आदेश से रिमांड पर लिया है.

fraud 25 lakh rupees Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 1:58 PM IST

कुरुक्षेत्र: जिले में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को पिहोवा से गिरफ्तार किया है.आरोपी कुलवंत सिंह अम्बाला शहर के सिंगारा सिंह का पुत्र है.

डीएसपी सुभाष चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि समसपुर के गुरदास सिंह ने 5 जून 2020 को पुलिस को अपनी शिकायत दी. अपनी शिकायत में गुरदास सिंह ने बताया कि वह अमेरिका जाना चाहता था. विदेश जाने के लिए रिश्तेदार सुखा सिंह के जरिए गांव चम्मुकला के निवासी सुखविन्द्र सिंह बबर से हुई. सुखविन्द्र सिंह बबर ने सीधा बीजा लगवाकर अमेरिका भेजने की बात कही.

8 मई 2019 को सुखविन्द्र सिंह ने गुरदास सिंह और उसके पिता की अम्बाला सिटी सैक्टर 10 में कुलवंत सिंह से मुलाकात करवाई. उस दिन कुलवंत सिंह ने गुरदास सिंह से ओरिजनल पासपोर्ट, 2 फोटो और 5 लाख रुपये ले लिये और गुरदास सिंह से कहा कि जब भी आपका वीजा लग जाएगा वह उनको फोन करके बुला लेगा.

18 मई 2019 को कुलवंत सिंह ने गुरदास सिंह को पिपली बुलाया. 19 मई 2019 को गुरदास सिंह अपना सामान लेकर पिपली पहुंच गया. पिपली में गुरदास सिंह को इनोवा गाड़ी में 2 लड़के मिले. वह ऐजेंट के कहे अनुसार उनके साथ दिल्ली होटल में पहुंच गया. 19 मई 2019 की शाम को वहां पर एजेंट का भेजा हुआ दूसरा व्यक्ति आया. उसने गुरदास सिंह को उसका पासपोर्ट और साथ ही ओनराईवल टिकटें दीं जो ईक्वाडोर की थीं

ये भी पढ़िए: मेरठ से गिरफ्तार हुआ 8 हत्याओं का दोषी संजीव, पेरोल से रिहा होने के बाद हुआ था फरार

गुरदास सिंह 20 मई 2019 को इथियोपियन एयरलैंड से कबीरो के लिए चला दिया और 23 मई 2019 को वह कबीरो पहुंच गया. उसके बाद एजेंट ने एक होटल का पता भेजा. वह तीनों लड़के टैक्सी लेकर उस होटल मे पहुंच गये और कई दिन वहीं रखा और एजेंट ने उनके पासपोर्ट ले लिए और उन्हें कोलम्बिया के जगंलो से मैक्सिको पहुंचाया.जंगल में उनको माफिया मिला. माफिया ने उनसे 250 डॉलर ले लिए.

ये भी पढ़िए: मशहूर हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी के खिलाफ FIR, जानिए क्या है आरोप

गुरदास सिंह ने मैक्सिको पहुंचकर इस बारे अपने घर वालों को बताया. गुरदास सिंह के पिता ने फिर ऐजेंट से बात की. ऐजेंट ने गुरदास सिंह के घर वालों से कहा कि पहले सारे पैसे पहुंचाओ उसके बाद गुरदास को आगे भेजा जाएगा. गुरदास के घर वालों ने बची हुई राशि 10 लाख रुपये भी दे दिये.

इस प्रकार एजेंट ने उनसे 25 लाख रुपये ले लिए. उसके बाद एजेंट ने गुरदास को गलत तरीके से मैक्सिको के रास्ते 16 सितम्बर 2019 को अमेरिका के लिए भेज दिया. अमेरिका में गुरदास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसको जेल में रखा. गुरदास को काफी दिनों तक अमेरिका की जेल में रहना पड़ा. 01जून 2020 को गुरदास को वापस भेज दिया गया.

कुरुक्षेत्र: जिले में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को पिहोवा से गिरफ्तार किया है.आरोपी कुलवंत सिंह अम्बाला शहर के सिंगारा सिंह का पुत्र है.

डीएसपी सुभाष चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि समसपुर के गुरदास सिंह ने 5 जून 2020 को पुलिस को अपनी शिकायत दी. अपनी शिकायत में गुरदास सिंह ने बताया कि वह अमेरिका जाना चाहता था. विदेश जाने के लिए रिश्तेदार सुखा सिंह के जरिए गांव चम्मुकला के निवासी सुखविन्द्र सिंह बबर से हुई. सुखविन्द्र सिंह बबर ने सीधा बीजा लगवाकर अमेरिका भेजने की बात कही.

8 मई 2019 को सुखविन्द्र सिंह ने गुरदास सिंह और उसके पिता की अम्बाला सिटी सैक्टर 10 में कुलवंत सिंह से मुलाकात करवाई. उस दिन कुलवंत सिंह ने गुरदास सिंह से ओरिजनल पासपोर्ट, 2 फोटो और 5 लाख रुपये ले लिये और गुरदास सिंह से कहा कि जब भी आपका वीजा लग जाएगा वह उनको फोन करके बुला लेगा.

18 मई 2019 को कुलवंत सिंह ने गुरदास सिंह को पिपली बुलाया. 19 मई 2019 को गुरदास सिंह अपना सामान लेकर पिपली पहुंच गया. पिपली में गुरदास सिंह को इनोवा गाड़ी में 2 लड़के मिले. वह ऐजेंट के कहे अनुसार उनके साथ दिल्ली होटल में पहुंच गया. 19 मई 2019 की शाम को वहां पर एजेंट का भेजा हुआ दूसरा व्यक्ति आया. उसने गुरदास सिंह को उसका पासपोर्ट और साथ ही ओनराईवल टिकटें दीं जो ईक्वाडोर की थीं

ये भी पढ़िए: मेरठ से गिरफ्तार हुआ 8 हत्याओं का दोषी संजीव, पेरोल से रिहा होने के बाद हुआ था फरार

गुरदास सिंह 20 मई 2019 को इथियोपियन एयरलैंड से कबीरो के लिए चला दिया और 23 मई 2019 को वह कबीरो पहुंच गया. उसके बाद एजेंट ने एक होटल का पता भेजा. वह तीनों लड़के टैक्सी लेकर उस होटल मे पहुंच गये और कई दिन वहीं रखा और एजेंट ने उनके पासपोर्ट ले लिए और उन्हें कोलम्बिया के जगंलो से मैक्सिको पहुंचाया.जंगल में उनको माफिया मिला. माफिया ने उनसे 250 डॉलर ले लिए.

ये भी पढ़िए: मशहूर हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी के खिलाफ FIR, जानिए क्या है आरोप

गुरदास सिंह ने मैक्सिको पहुंचकर इस बारे अपने घर वालों को बताया. गुरदास सिंह के पिता ने फिर ऐजेंट से बात की. ऐजेंट ने गुरदास सिंह के घर वालों से कहा कि पहले सारे पैसे पहुंचाओ उसके बाद गुरदास को आगे भेजा जाएगा. गुरदास के घर वालों ने बची हुई राशि 10 लाख रुपये भी दे दिये.

इस प्रकार एजेंट ने उनसे 25 लाख रुपये ले लिए. उसके बाद एजेंट ने गुरदास को गलत तरीके से मैक्सिको के रास्ते 16 सितम्बर 2019 को अमेरिका के लिए भेज दिया. अमेरिका में गुरदास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसको जेल में रखा. गुरदास को काफी दिनों तक अमेरिका की जेल में रहना पड़ा. 01जून 2020 को गुरदास को वापस भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.