ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी उफान पर, कई गांवों में भरा बाढ़ का पानी, हजारों एकड़ फसल बर्बाद

हरियाणा और पहाड़ों में हो रही बरसात लोगों के जी का जंजाल बनी हुई है. एकतरफ यमुना नदी कहर बरपा रही है तो वहीं कुरुक्षेत्र में मारकंडी नदी ने भी रोद्र रूप धारण कर लिया है. जिसके चलते फसलें खराब हों रहीं हैं. मारकंडा नदी के बाढ़ का पानी कई गांव में भर गया है.

Markanda River kurukshetra
कुरुक्षेत्र में जलभराव
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 6:34 PM IST

कुरुक्षेत्रः हरियाणा में बरसात (Rain in Haryana) के कारण जहां यमुना तांडव मचा रही है वहीं मारकंडा नदी ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कई दिनों से हो रही बरसात से शाहबाद से गुजर रही मारकंडा नदी (Markanda River kurukshetra) का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके कारण मारकंडा के आसपास के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है.

जलभराव के कारण जिले के कई गांवों कठुआ, गुमटी, तंगौर, तंगौरी, झरौली खुर्द, मुगल माजरा, कलसाना, मलकपुर, मोहनपुर में किसानों की हजारों एकड़ फसल बाढ़ में खराब (crop damage in Kurukshetra) हो गई है. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बरसात के कारण उन्हें जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है. हर साल बेमौसमी बरसात और नदी के बढ़ते जलस्तर से फसलों और आमजन को नुकसान उठाना पड़ता है.

Markanda River kurukshetra
कई गांवों में जलभराव से फसलें बर्बाद

ग्रामीणों ने कहा कि बरसात के दिनों में जलभराव के कारण कठुआ गांव का आसपास के गांव से संपर्क टूट जाता है. बरसात के कारण मारकंडा नदी उफान मचाती है जिसके कारण सड़क पर लगभग 3 फीट पानी खड़ा हो जाता है. उम्र के आधे पड़ाव पर आ चुके हैं लेकिन गांव में जलभराव की समस्या वैसी की वैसी है. गांव वालों के मुताबिक कि जलभराव के बाद प्रशासन और सरकार का कोई भी नुमाइंदा गांव में हाल चाल जानने के लिए नही आया है.

बीते दिन शाहबाद से जजपा विधायक रामकरण काला आये थे. उन्होंने कोल्ड ड्रिंक पी, फोटो खिंचवाई और चलते बने. ग्रामीणों का आरोप है कि नेता और विधायक जलभराव की समस्या को गांव में देखने आते हैं और समस्या के समाधान का आश्वासन देकर उन्हें आश्वस्त कर चले जाते है. ग्रामीणों ने कहा कई दशकों से जलभराव की समस्या जस की तस बनी है. सरकारें आई और गई लेकिन किसी ने भी जलभराव की समस्या का हल नहीं किया.

शाहबाद तहसीलदार ने बताया कि बीती रात मारकंडा नदी में 22 हजार क्यूसिक पानी था. जैसे जैसे बरसात कम हो रही है जलस्तर घटता जा रहा है. लेकिन मारकंडा नदी अभी भी उफान पर है, जिसके कारण आसपास के कई गांवों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- चरखी दादरी में बरसात के कारण सरकारी कार्यालयों में भरा पानी, बच्चों को गोद लेकर स्कूल पहुंचे अभिभावक

कुरुक्षेत्रः हरियाणा में बरसात (Rain in Haryana) के कारण जहां यमुना तांडव मचा रही है वहीं मारकंडा नदी ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कई दिनों से हो रही बरसात से शाहबाद से गुजर रही मारकंडा नदी (Markanda River kurukshetra) का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके कारण मारकंडा के आसपास के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है.

जलभराव के कारण जिले के कई गांवों कठुआ, गुमटी, तंगौर, तंगौरी, झरौली खुर्द, मुगल माजरा, कलसाना, मलकपुर, मोहनपुर में किसानों की हजारों एकड़ फसल बाढ़ में खराब (crop damage in Kurukshetra) हो गई है. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बरसात के कारण उन्हें जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है. हर साल बेमौसमी बरसात और नदी के बढ़ते जलस्तर से फसलों और आमजन को नुकसान उठाना पड़ता है.

Markanda River kurukshetra
कई गांवों में जलभराव से फसलें बर्बाद

ग्रामीणों ने कहा कि बरसात के दिनों में जलभराव के कारण कठुआ गांव का आसपास के गांव से संपर्क टूट जाता है. बरसात के कारण मारकंडा नदी उफान मचाती है जिसके कारण सड़क पर लगभग 3 फीट पानी खड़ा हो जाता है. उम्र के आधे पड़ाव पर आ चुके हैं लेकिन गांव में जलभराव की समस्या वैसी की वैसी है. गांव वालों के मुताबिक कि जलभराव के बाद प्रशासन और सरकार का कोई भी नुमाइंदा गांव में हाल चाल जानने के लिए नही आया है.

बीते दिन शाहबाद से जजपा विधायक रामकरण काला आये थे. उन्होंने कोल्ड ड्रिंक पी, फोटो खिंचवाई और चलते बने. ग्रामीणों का आरोप है कि नेता और विधायक जलभराव की समस्या को गांव में देखने आते हैं और समस्या के समाधान का आश्वासन देकर उन्हें आश्वस्त कर चले जाते है. ग्रामीणों ने कहा कई दशकों से जलभराव की समस्या जस की तस बनी है. सरकारें आई और गई लेकिन किसी ने भी जलभराव की समस्या का हल नहीं किया.

शाहबाद तहसीलदार ने बताया कि बीती रात मारकंडा नदी में 22 हजार क्यूसिक पानी था. जैसे जैसे बरसात कम हो रही है जलस्तर घटता जा रहा है. लेकिन मारकंडा नदी अभी भी उफान पर है, जिसके कारण आसपास के कई गांवों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- चरखी दादरी में बरसात के कारण सरकारी कार्यालयों में भरा पानी, बच्चों को गोद लेकर स्कूल पहुंचे अभिभावक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.