पिहोवा: जिला कुरुक्षेत्र के पिहोवा कस्बे के बीजेपी समर्थित सरपंच के घर फायरिंग हुई है. बताया जा रहा है कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो में घटना को अंजाम देने वाले आरोपी फरार हो गए थे. सरपंच मनजीत सिंह ने दो युवकों पर आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ पर फिर मंडराया कोरोना का खतरा, बीते एक हफ्ते में चार लोगों की मौत
यह घटना मंगलवार सुबह 6 बजे के हुई थी. जिसके बाद अज्ञात कार सवार युवकों ने गोलियां चला दी. गनीमत ये रही कि किसी इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ. परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुंची. बता दें कि एक ही दिन में पिहोवा में बदमाशो ने दो घटनाओं को अंजाम दिया, फिलहाल इस पूरे मामले पिहोवा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़िए: व्हाट्सएप को टक्कर देगी स्वदेशी Beetle App? जानें क्या है ऐसा खास