कुरुक्षेत्रः किसान आंदोलन के दौरान समाजसेवी लोग भी अपने-अपने तरीके से किसानों की सेवा कार्य में लगे हुए हैं. इन्हीं में से एक पंजाब के पटियाला के गांव जोगीपुर निवासी कमलजीत सिंह भी है. कमलजीत सिंह पटियाला से साइकिल में चलकर 230 किलोमीटर का सफर तय पूरा करके कुंडली बॉर्डर पहुंचे. कमलजीत सिंह ने अपनी साइकिल के साथ एक ट्राली अटैच की हुई थी. रास्ते में उन्होंने दिल्ली जाने वाले किसानों को पानी पिलाया और समाज सेवा की.
16 घंटे के सफर के बाद पहुंचे दिल्ली
दिल्ली से वापसी के बाद शाहाबाद में कमलजीत सिंह ने बताया कि वो पटियाला के जोगीपुर गांव के रहने वाले हैं. कमलजीत सिंह 5 दिसंबर को सुबह 5 बजे साइकिल पर पटियाला से दिल्ली के लिए निकले थे. उन्होंने बताया कि करीब 16 घंटे के सफर के बाद रात 9 बजे वो दिल्ली किसानों के बीच पहुंचे. कमलजीत ने कहा कि वो नौकरीपेशा है और अपने कार्यालय भी साइकिल पर ही आता-जाता है. घर से उसके कार्यालय की दूरी 30 किलोमीटर है.
क्यों साइकिल पर गए कमलजीत?
साइकिल पर दिल्ली जाने का विशेष कारण बताते हुए कमलजीत सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते कई जगह सड़कें जाम होने के चलते ट्रालियों या अन्य वाहनों से किसानों के बीच पहुंचना मुश्किल था. इसलिए वो अपने साइकिल के पीछे छोटी रेहड़ी जोड़कर कर इसमें पानी की पेटियों को लाद कर किसानों तक पेयजल लेकर पहुंचा. कमलजीत सिंह ने कहा कि मानवता की सेवा में ही सबसे बड़ा सुख है इसलिए जब भी मौका मिलता है तो वो सेवा कार्य अवश्य करते हैं.
ये भी पढ़ेंः MP से आए किसान पलवल में 8 दिन से धरने पर डटे, बोले- मांग पूरी होने तक नहीं हटेंगे