ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में सांसद नायब सैनी का विरोध, 80 से ज्यादा किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया - डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम कुरुक्षेत्र

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बीजेपी के कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे किसानों को पुलिस ने आयोजन स्थल से पहले ही रोक लिया. किसान नेताओं का कहना कि वो विरोध करके ही रहेंगे. इस बीच पुलिस और किसानों के बीच जमकर कहासुनी हुई.

farmers protested Naib Saini Kurukshetra
farmers protested Naib Saini Kurukshetra
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 1:53 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 2:03 PM IST

कुरुक्षेत्र: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कुरुक्षेत्र में बीजेपी ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सांसद नायब सैनी ने हिस्सा लिया. जैसे ही किसानों को बीजेपी के इस कार्यक्रम की जानकारी मिली तो वो भारी मात्रा में सांसद नायब सैनी का विरोध करने पहुंच गए.

इस बीच भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे किसानों को पुलिस ने समझाने की कोशिश की. जिसके बाद किसान और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर कहासुनी हुई.

सांसद नायब सैनी का विरोध कर रहे करीब 80 किसानों को पुलिस ने हिसारत में लिया

मामले के बढ़ता देख पुलिस ने किसानों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया. करीब 80 किसानों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले जाया गया. इस बीच किसानों ने कहा कि वो शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस उनके साथ जबरदस्ती कर रही है. जो कि सरासर गलत है.

ये भी पढ़ें- BJP के अंबेडकर जयंती कार्यक्रम का कुरुक्षेत्र में विरोध, किसान बोले- ये बीजेपी सांसद बिगाड़ रहे माहौल

वहीं डीएसपी रविंदर तोमर ने कहा कि किसानों ने प्रशासन से विरोध के लिए जगह मांगी थी. जिसके बाद किसानों को कार्यक्रम स्थल से करीब 30 मीटर दूर विरोध करने की अनुमति दी गई. लेकिन किसान बेरिकेड्स को तोड़कर कार्यक्रम में विघ्न डालने लगे. जिसके बाद पुलिस ने किसानों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया.

कुरुक्षेत्र: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कुरुक्षेत्र में बीजेपी ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सांसद नायब सैनी ने हिस्सा लिया. जैसे ही किसानों को बीजेपी के इस कार्यक्रम की जानकारी मिली तो वो भारी मात्रा में सांसद नायब सैनी का विरोध करने पहुंच गए.

इस बीच भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे किसानों को पुलिस ने समझाने की कोशिश की. जिसके बाद किसान और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर कहासुनी हुई.

सांसद नायब सैनी का विरोध कर रहे करीब 80 किसानों को पुलिस ने हिसारत में लिया

मामले के बढ़ता देख पुलिस ने किसानों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया. करीब 80 किसानों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले जाया गया. इस बीच किसानों ने कहा कि वो शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस उनके साथ जबरदस्ती कर रही है. जो कि सरासर गलत है.

ये भी पढ़ें- BJP के अंबेडकर जयंती कार्यक्रम का कुरुक्षेत्र में विरोध, किसान बोले- ये बीजेपी सांसद बिगाड़ रहे माहौल

वहीं डीएसपी रविंदर तोमर ने कहा कि किसानों ने प्रशासन से विरोध के लिए जगह मांगी थी. जिसके बाद किसानों को कार्यक्रम स्थल से करीब 30 मीटर दूर विरोध करने की अनुमति दी गई. लेकिन किसान बेरिकेड्स को तोड़कर कार्यक्रम में विघ्न डालने लगे. जिसके बाद पुलिस ने किसानों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया.

Last Updated : Apr 18, 2021, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.