ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: किसानों ने की सूरजमुखी के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोलने की मांग

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:45 PM IST

शाहाबाद की मार्केट कमेटी कार्यालय में किसानों ने पंचायत का आयोजन किया. जिसमें किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 जून से पहले अगर सुरजमुखी फसल की रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल नहीं खोला गया तो 15 जून को अनाज मंडी में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा और आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

farmers panchayat organized in shahabad market committee office
शाहाबाद मार्केट कमेटी कार्यालय में किसानों ने की पंचायत का आयोजन

कुरुक्षेत्र: भारतीय किसान यूनियन ने शाहाबाद की मार्केट कमेटी कार्यालय में किसान पंचायत का आयोजन किया. इस पंचायत में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर उच्च अधिकारियों से बातचीत किया. किसानों की मांग है कि सूरजमुखी फसल की रजिस्ट्रेशन पोर्टल सरकार खोले. जिससे किसान अपनी फसल को बेच सकें.

बता दें कि, किसानों की इस पंचायत में बुलाने के बाद भी काफी देर तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया. जिसके बाद किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे इरादे सड़क पर उतरने के नहीं है. किसान अनुशासन में रहना चाहते हैं, लेकिन अधिकारी उकसा रहे हैं. वहीं किसानों को आपा खोते देख तहसीलदार टी आर गौतम में उच्च अधिकारियों से बात करके किसानों को बताया कि 15 जून से पहले पोर्टल खुल जाएगा. जिसके बाद किसान सहमत हुए.

ये भी पढ़ें:शराब घोटाले के बाद अब सोनीपत जिले में गेहूं घोटाला!

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि किसान सूरजमुखी फसल की रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोलने, सूरजमुखी खरीद की तारीख बढ़ाने और मक्का की सरकारी खरीद शुरू करने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और अधिकारी बहाने बनाकर उसे टालते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर 15 जून से पहले पोर्टल नहीं खोला गया. तो 15 जून को अनाज मंडी में किसान महापंचायत होगी और किसान अपनी मांगों को मनवाने के लिए रोड जाम करने को मजबूर होंगे.

कुरुक्षेत्र: भारतीय किसान यूनियन ने शाहाबाद की मार्केट कमेटी कार्यालय में किसान पंचायत का आयोजन किया. इस पंचायत में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर उच्च अधिकारियों से बातचीत किया. किसानों की मांग है कि सूरजमुखी फसल की रजिस्ट्रेशन पोर्टल सरकार खोले. जिससे किसान अपनी फसल को बेच सकें.

बता दें कि, किसानों की इस पंचायत में बुलाने के बाद भी काफी देर तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया. जिसके बाद किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे इरादे सड़क पर उतरने के नहीं है. किसान अनुशासन में रहना चाहते हैं, लेकिन अधिकारी उकसा रहे हैं. वहीं किसानों को आपा खोते देख तहसीलदार टी आर गौतम में उच्च अधिकारियों से बात करके किसानों को बताया कि 15 जून से पहले पोर्टल खुल जाएगा. जिसके बाद किसान सहमत हुए.

ये भी पढ़ें:शराब घोटाले के बाद अब सोनीपत जिले में गेहूं घोटाला!

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि किसान सूरजमुखी फसल की रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोलने, सूरजमुखी खरीद की तारीख बढ़ाने और मक्का की सरकारी खरीद शुरू करने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और अधिकारी बहाने बनाकर उसे टालते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर 15 जून से पहले पोर्टल नहीं खोला गया. तो 15 जून को अनाज मंडी में किसान महापंचायत होगी और किसान अपनी मांगों को मनवाने के लिए रोड जाम करने को मजबूर होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.