कुरुक्षेत्र: शाहबाद नगर पालिका के बाहर बिजली के ट्रांसफॉर्मर की रिपेयर और तारों को कसने का काम किया जा रहा है. जिसके चलते आसपास के क्षेत्र की बिजली के कट लगाए गए हैं. वही खंभों पर चढ़े बिजली कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरणों के ही काम कर रहे हैं. कर्मचारियों ने इस दौरान ना तो दस्ताने पहने थे और ना ही हेलमेट.
जब मौजूद अधिकारी विकास से पूछा गया की कर्मचारियों ने सुरक्षा उपकरण क्यों नही पहने हैं, तो अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाए और कैमरे से बचते नजर आए. जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुरक्षा उपकरण सभी है, लेकिन ऊपर काम नही चल रहा और जहां कर्मचारी खड़ा है वो बहुत संकरी जगह है. इसलिए वो दस्ताने और हेलमेट नहीं पहना है.
अब अगर इस दौरान कोई हादसा हो जाये तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी. मौके पर मौजूद अधिकारी की या बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहे बिजली कर्मचारी की.
ये भी पढ़ें: कानपुर एनकाउंटर : जेल गए जय वाजपेई के बयान से फिर बढ़ी सियासी हलचल