कुरुक्षेत्र: देशभर में जारी लॉकडाउन का आज छठा दिन है. लोग घरों में कैद हैं तो कुछ प्रवासी ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन के ऐलान के बाद से ही पैदल अपने घरों की ओर निकल गए हैं.
लॉकडाउन की वजह से ऐसे प्रवासी मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने हरियाणा से पैदल उत्तर प्रदेश जा रहे प्रवासी मजदूरों से बात की और जाना कि उन्हें क्या-क्या दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सहारनपुर तक पैदल जाएंगे मजदूर
प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वो झज्जर से पैदल लखनऊ और सहारनपुर के लिए निकले हैं. वो पिछले कई दिनों से पैदल चल रहे हैं. जिसकी वजह से उनके पैर सूज गए हैं और छाले भी पड़ गए हैं. प्रवासी मजदूरों ने बताया कि ना तो दुकाने खुली हैं और ना ही उनसे प्रशासन की ओर से कोई मदद मिल रही है.
एटीएम में पैसे खत्म
लॉकडाउन के दौरान लोगों को जब कैश की जरूरत है तो ज्यादातर एटीएम या तो बंद मिले. कुछ एटीएम खुले हुए थे तो वहां कैश ही नहीं मिला. जिस वजह से भी लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें रास्ते में लोगों से मांग कर खाना खाना पड़ रहा है.
पैदल घर की ओर निकले मजदूरों से जब ईटीवी भारत ने बात की तो पता चला कि वो कई किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद जींद तक पहुंचे हैं. मजदूरों से जब पूछा गया कि वो लॉकडाउन के बाद भी क्यों चल रहे हैं? इसका जवाब देते हुए प्रवासी मजदूरों ने कहा कि उनके जेब में पैसे नहीं है. ऐसे में कोरोना से पहले भूख उनकी जान ले लेती.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः चंडीगढ़ में गरीबों और मजदूरों को नहीं मिल पा रही सरकारी मदद
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 30 मार्च को सुबह 11 बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 1071 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 99 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.