ETV Bharat / state

एम्बुलेंस की आड़ में नशा तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 80 किलो चूरापोस्त बरामद

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार (Drug smugglers arrested in Kurukshetra) किया है. आरोपियों के पास से 80 किलो चूरापोस्त भी बरामद किया गया है. आरोपी एम्बुलेंस की आड़ (smuggle drugs by ambulance) में नशा तस्करी करता था.

Drug smugglers arrested in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में नशा तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 4:45 PM IST

एम्बुलेंस की आड़ में नशा तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 80 किलो चूरापोस्त बरामद

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में नशा तस्करी के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. नशे की वजह से प्रदेश में जुर्म की वारदातें भी लगातार देखी जा रही हैं. ताजा मामला जिला कुरुक्षेत्र का है जहां सीआईए-2 को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार (Drug smugglers arrested in Kurukshetra) कर लिया है. आरोपियों के पास से 80 किलो चूरापोस्त भी बरामद किया गया है. जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि 24 दिसंबर 2022 को कुरुक्षेत्र पुलिस की टीम बस अड्डा गांव ठोल पर मौजूद थी.

पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की सौन्डा थाना सैक्टर-9 अंबाला जिले का सोहन सिंह जो कि सुखदेव सिंह का बेटा है चूरापोस्त बेचने का काम करता है. सोहन सिंह नीली बती वाली गाड़ी जिस पर एम्बुलेंस (smuggle drugs by ambulance) लिखा नम्बर एचआर-85ए-0298 में कैथल की तरफ से आएगा. सोहन ने इस नशीले पदार्थ को रमेश चन्द उर्फ काला पुत्र फत्तु राम वासी सौन्टी जिला अम्बाला को देना है. अगर सौन्टी की तरफ जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी की जाए तो सोहन सिह एम्बुलेंस (smuggle drugs by ambulance)पर चूरापोस्त सहित पकड़ा जा सकता है.

smuggle drugs by ambulance
एंबुलेंस की आड़ में नशा तस्करी

मौके पर राजपत्रित अधिकारी गुरमेल सिंह डीएसपी पेहवा को बुलाया गया. पुलिस टीम ने सौन्टी रोड ठोल पर नाकाबंदी करके चैकिंग शुरू कर दी. थोडी देर बाद पुलिस टीम को सामने से एक एम्बुलेंस आती दिखाई दी. जिसको शक के आधार पर रोककर चालक सीट पर बैठे व्यक्ति से उसका नामपता पूछने पर उसने नाम अपना सोहन सिह पुत्र सुखदेव सिह वासी सौन्डा थाना सैक्टर-9 जिला अम्बाला बतलाया. पुलिस टीम ने आरोपी को काबू करके राजपत्रित अधिकारी के सामने उसकी और एम्बुलेंस की तलाशी लेने पर एम्बुलेंस से नशीला पदार्थ 80 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद किया.

ये भी पढ़ें: रुड़की में देर रात लड़कियों के बीच चले डंडे, खतरनाक लड़ाई का Video Viral

आरोपी के खिलाफ थाना ईस्माईलाबाद में मामला दर्ज करके आरोपी सोहन सिह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी रमेश चन्द उर्फ काला पुत्र फत्तु राम वासी सौन्टी जिला अम्बाला को भी (Drug smugglers arrested in Kurukshetra) गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया. पुलिस का कहना है कि कोर्ट से आरोपियों की रिमांड प्राप्त की जाएगी.

Drug smugglers in Kurukshetra
80 किलो चूरा पोस्त बरामद

ये भी पढ़ें: पानीपत बस स्टैंड पर खड़े छात्र के साथ मारपीट, हमलावर मौके से फरार, वीडियो वायरल

आरोपियों से पूछताछ की जाएगी की कब से इस नशा तस्करी को अंजाम दे रहे हैं और भी कई बड़े खुलासे होने की आंशका पुलिस ने जताई है. साथ ही आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी उनके साथ और कितने लोग तस्करी में शामिल हैं. साथ ही पुलिस ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोई भी नशा तस्कर यदि आपकी नजर में हो तो पुलिस को सूचना की जाए और सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. पुलिस की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि नशा तस्करी करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एम्बुलेंस की आड़ में नशा तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 80 किलो चूरापोस्त बरामद

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में नशा तस्करी के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. नशे की वजह से प्रदेश में जुर्म की वारदातें भी लगातार देखी जा रही हैं. ताजा मामला जिला कुरुक्षेत्र का है जहां सीआईए-2 को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार (Drug smugglers arrested in Kurukshetra) कर लिया है. आरोपियों के पास से 80 किलो चूरापोस्त भी बरामद किया गया है. जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि 24 दिसंबर 2022 को कुरुक्षेत्र पुलिस की टीम बस अड्डा गांव ठोल पर मौजूद थी.

पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की सौन्डा थाना सैक्टर-9 अंबाला जिले का सोहन सिंह जो कि सुखदेव सिंह का बेटा है चूरापोस्त बेचने का काम करता है. सोहन सिंह नीली बती वाली गाड़ी जिस पर एम्बुलेंस (smuggle drugs by ambulance) लिखा नम्बर एचआर-85ए-0298 में कैथल की तरफ से आएगा. सोहन ने इस नशीले पदार्थ को रमेश चन्द उर्फ काला पुत्र फत्तु राम वासी सौन्टी जिला अम्बाला को देना है. अगर सौन्टी की तरफ जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी की जाए तो सोहन सिह एम्बुलेंस (smuggle drugs by ambulance)पर चूरापोस्त सहित पकड़ा जा सकता है.

smuggle drugs by ambulance
एंबुलेंस की आड़ में नशा तस्करी

मौके पर राजपत्रित अधिकारी गुरमेल सिंह डीएसपी पेहवा को बुलाया गया. पुलिस टीम ने सौन्टी रोड ठोल पर नाकाबंदी करके चैकिंग शुरू कर दी. थोडी देर बाद पुलिस टीम को सामने से एक एम्बुलेंस आती दिखाई दी. जिसको शक के आधार पर रोककर चालक सीट पर बैठे व्यक्ति से उसका नामपता पूछने पर उसने नाम अपना सोहन सिह पुत्र सुखदेव सिह वासी सौन्डा थाना सैक्टर-9 जिला अम्बाला बतलाया. पुलिस टीम ने आरोपी को काबू करके राजपत्रित अधिकारी के सामने उसकी और एम्बुलेंस की तलाशी लेने पर एम्बुलेंस से नशीला पदार्थ 80 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद किया.

ये भी पढ़ें: रुड़की में देर रात लड़कियों के बीच चले डंडे, खतरनाक लड़ाई का Video Viral

आरोपी के खिलाफ थाना ईस्माईलाबाद में मामला दर्ज करके आरोपी सोहन सिह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी रमेश चन्द उर्फ काला पुत्र फत्तु राम वासी सौन्टी जिला अम्बाला को भी (Drug smugglers arrested in Kurukshetra) गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया. पुलिस का कहना है कि कोर्ट से आरोपियों की रिमांड प्राप्त की जाएगी.

Drug smugglers in Kurukshetra
80 किलो चूरा पोस्त बरामद

ये भी पढ़ें: पानीपत बस स्टैंड पर खड़े छात्र के साथ मारपीट, हमलावर मौके से फरार, वीडियो वायरल

आरोपियों से पूछताछ की जाएगी की कब से इस नशा तस्करी को अंजाम दे रहे हैं और भी कई बड़े खुलासे होने की आंशका पुलिस ने जताई है. साथ ही आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी उनके साथ और कितने लोग तस्करी में शामिल हैं. साथ ही पुलिस ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोई भी नशा तस्कर यदि आपकी नजर में हो तो पुलिस को सूचना की जाए और सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. पुलिस की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि नशा तस्करी करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.