कुरुक्षेत्र: पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के निर्देशानुसार नशीला पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने गुरुवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने आरोपी के पास से 6 किलो 750 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद किया है. टीम ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर पिहोवा में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है.
कुरुक्षेत्र में नशा तस्कर गिरफ्तार करने के मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि गुरुवार को कुरुक्षेत्र एंटी नारकोटिक सेल के प्रभारी निरीक्षक मंदीप सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. निरीक्षक मंदीप सिंह के साथ उप निरीक्षक नरेश कुमार, राजपाल, हवलदार सतीश कुमार, पवन कुमार व सिपाही कृष्ण पुलिस गश्त पर गुमथलागडू में मौजूद थी.
पढ़ें : यमुनानगर में 24 ग्राम स्मैक के साथ 2 सगे भाई गिरफ्तार
इस दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि लाभ सिंह उर्फ लाभा पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी लालडू पंजाब अपने कैंटर नम्बर पीबी-11सीबी-7737 में माल लोड करके राजस्थान व मध्यप्रदेश जाता है. वह वापसी में आते समय अपने कैंटर में डोडा चूरा पोस्त लेकर आता है. सूचना में बताया गया कि लाभ सिंह गुरुवार को अपने कैंटर में राजस्थान से सामान के साथ डोडा चूरा पोस्त लेकर पिहोवा से होता हुआ जीरकपुर पंजाब जाएगा. अगर गांव भोरिया पिहोवा के पास हाईवे पर नाकाबंदी की जाए तो उसे डोडा चूरा पोस्त के साथ पकड़ा जा सकता है.
पढ़ें : 24 साल की उम्र में 9वीं बार स्मैक के साथ पकड़ा गया नशा तस्कर, भेजा गया जेल
पुलिस टीम ने कैथल से पिहोवा रोड गुमथलागढू के पास नाकाबंदी करके चैकिंग शुरू कर दी. कुछ देर बाद पुलिस टीम को एक कैंटर आता हुआ दिखाई दिया, जिसको रोककर कैंटर मे बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम लाभ सिंह बताया. इस पर पुलिस ने पिहोवा नायब तहसीलदार सुरेश कुमार को मौके पर बुलाकर उनके सामने आरोपी और उसके कैंटर की तलाशी ली. पुलिस ने उसके कब्जे से 6 किलो 750 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद किया. इस पर पुलिस थाना सदर पिहोवा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.