कुरुक्षेत्र: शनिवार को कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को निर्देश दिए थे. जिसके आधार पर आरोपी सतनाम सिंह उर्फ सत्ता पुत्र मुर्त सिंह वासी सोढ़ी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से 6 किलो 750 ग्राम डोडा,चूरा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है.
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि 14 अप्रैल 2023 को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक मंदीप सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक राजपाल, एसपीओ संजय कुमार, हवलदार सतीश कुमार, पवन कुमार, सिपाही कृष्ण कुमार व गाड़ी चालक सिपाही दिनेश कुमार की टीम ने अपराधी को पकड़ने के लिए उमरी चौक जीटी रोड पर गश्त दी. पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सतनाम सिंह कुरुक्षेत्र का निवासी है.
आरोपी चूरापोस्त खाने व बेचने का काम करता है. जो कि आज भी चूरापोस्त बेचने के लिए अपने घर से उमरी की तरफ पैदल-पैदल आएगा. यदि पुलिस उमरी से सोढी गांव के रास्ते पर नाकाबंदी करके जांच करने तो सतनाम भारी मात्रा में चूरापोस्त सहित काबू आ सकता है. गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने उमरी से सोढ़ी के रास्ते पर नाकाबंदी कर निगरानी करनी शुरू कर दी. जिसके थोड़ी ही देर बाद पुलिस टीम को एक व्यक्ति पैदल-पैदल आता दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में रात 2 बजे गन प्वाइंट पर बदमाशों ने लूटी कार, शादी समारोह से लौट रहे थे पति-पत्नी
जिसको पुलिस ने काबू करके उसका नाम-पता पूछा और सतनाम ने अपना पूरा नाम पता बता दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद राजपत्रित अधिकारी अजीत सिंह तहसीलदार थानेसर को बुलाया गया. राजपत्रित अधिकारी के सामने उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि 6 किलो 750 ग्राम चूरा पोस्त आरोपी के कब्जे से बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ नशीला पदार्थ रखने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है. उप निरीक्षक संजीव कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद अब आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.