कुरुक्षेत्र: दिग्विजय चौटाला 10 सितंबर को पिपली लाठीचार्ज में घायल हुए 85 वर्षीय नत्था सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ये लाठियां चौधरी देवीलाल के परिवार पर चली हैं. जिसने भी लाठी चलाने के गलत आदेश दिए हैं, उसकी जांच जरूर होगी.
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिहाद क्या होता है? कांग्रेस के नेता अनाप-शनाप बयान क्यों दे रहे हैं? ये तो कांग्रेस ही बता सकती है. जिहाद शब्द जिसका हुड्डा साहब से इस्तेमाल किया है वो अपने आप में आपत्तिजनक शब्द है.
ये भी पढ़िए: किसानों पर नहीं, चौधरी देवीलाल के परिवार पर चली हैं लाठियां: दिग्विजय चौटाला
इसके आगे दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में जेहाद छेड़ के क्या साबित करना चाहती? जेजेपी हमेशा किसानों के हितों की बात करती है और किसानों के लिए लड़ाई लड़ती है. उन्होंने आगे कहा कि अगर लाठीचार्ज में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कोई रोल है तो उसे साबित जरूर किया जाए.
'MSP नहीं मिला तो सबसे पहले विरोध करेगी जेजेपी'
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी भी एमएसपी का समर्थन करती है और एमएसपी प्रदेशभर के किसानों को हर हाल में मिलेगा. अगर नहीं मिला तो सबसे पहले जेजेपी आगे खड़ी होकर उसका विरोध करेगी.