कुरुक्षेत्र: धर्म नगरी कुरुक्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामना आया है. यहां पर गाय की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. इस घटना से इंसान की घिनौनी सोच का अंदाजा लगाया जा सकता है कि मानव कितनी हद तक गिरती जा रही है. इंसानों को तो छोड़ अब वे जानवरों को अपनी हवस का शिकार बना रहा है. ताजा मामला शाहबाद के गांव छपरा का है, जहां दो युवकों ने पशुओं के बाड़े में ढाई महीने की बछड़ी के साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और कुरुक्षेत्र जेल भेज दिया है. इस बात की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि गांव छपरा में शीला देवी के पशुओं के बाड़े में 2 युवकों ने गाय की ढाई महीने की बछड़ी के साथ गलत काम किया है. इस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.
पुलिस ने शीला देवी की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ IPC की धारा 377, 188, 34 और 51 B के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया. इसके बाद दोनों को कुरुक्षेत्र जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- भिवानी में 5 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म का प्रयास