कुरुक्षेत्र: प्रदेश के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाने की पहली खेप एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में बने प्रदेश स्तरीय स्टोर में पहुंच गई है. इस स्टोर में सीरम संस्थान द्वारा बनाई गई कोविशील्ड की 2 लाख 41 हजार 500 और भारत बायोटैक द्वारा बनाई गई कोवैक्सीन की 20 हजार डोज पहुंची है.
इस कोरोना वैक्सीन को सुरक्षा व्यवस्था के बीच चंडीगढ़ से एलएनजेपी अस्पताल तक लाया गया है और राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार कुरुक्षेत्र में बने स्टोर में सुरक्षित रखा गया है. अब कुरुक्षेत्र के रीजनल सेंटर से हिसार, गुरुग्राम, रोहतक के अलावा दूसरे जिलों में बने स्टोर में वैक्सीन की पहली सप्लाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन
बता दें कि 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरु होना है. एलएनजेपी अस्पताल, पॉली क्लीनिक, कृष्णा नगर गामड़ी पिहोवा, मथाना और बारना में बने 6 वैक्सीनेशन सेंटर पर पहले चरण में 5 हजार 149 निजी और सरकारी हैल्थ वर्कर को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.
ये भी पढ़िए: हरियाणा को मिली 2 लाख 41 हजार 500 कोविशील्ड वैक्सीन की डोज
वैक्सीन को विशेष तापमान में रखने को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने विशेष व्यवस्था की है. एनएचएम के निदेशक प्रशासन डॉ. बीके राजोरा ने कहा कि प्रदेश के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाने की पहली खेप एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में बने प्रदेश स्तरीय स्टोर में पहुंच गई है. इस स्टोर में सीरम संस्थान द्वारा बनाई गई कोविडशिल्ड की 2 लाख 41 हजार 500 और भारत बायोटैक द्वारा बनाई गई कोवैक्सीन की 20 हजार डोज पहुंची हैं.