कुरुक्षेत्र: हरियाणा सरकार की ओर से दोबारा से यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोल दिए गए हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची और जाना कि आखिर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के छात्र सरकार के इस फैसले को कैसे देखते हैं? ग्राउंड जीरो के दौरान हमने पाया कि ज्यादातर छात्र सरकार के इस फैसले से खुश हैं.
छात्रों का खुश होना लाजमी भी था, क्योंकि आठ महीने से वो इसी दिन का इंतजार कर रहे थे. अब छात्र दोबारा से कॉलेज जा सकेंगे. अपने दोस्तों से मिल सकेंगे और सबसे बड़ी बात अपने पसंदीदा प्रोफेसर के लेक्चर अटेंड कर सकेंगे.
एमएससी की छात्रा मनीषा ने कहा कि उनका एक सेमेस्टर कोरोना की वजह से खराब हो चुका है, इसलिए वो चाहती थी कि यूनिवर्सिटी खुल जाए. मनीषा ने बताया कि इस सेमेस्टर में उसके ज्यादातर विषय प्रैक्टिकल वाले हैं. जिन्हें ऑनलाइन समझा नहीं जा सकता.
इस बारे में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अनिल वशिष्ठ ने बताया कि छात्रों का पहुंचना शुरू हो गया है और धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये दावा भी किया कि यूनिवर्सिटी की ओर से हर तरह की एहतिहात बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि रेड जोन से आने वाले छात्रों को और ज्यादा तापमान वाले छात्रों को एंट्री नहीं दी जाएगी. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखा जाएगा.
ये भी पढ़िए: रेवाड़ी: स्कूल खोलने के सामने आए भयानक परिणाम, 78 छात्र मिले कोरोना संक्रमित
हरियाणा में कॉलेज और यूनिवर्सिटी दोबारा उस वक्त खोले गए हैं, जब माना जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर कभी भी आ सकती है. ऐसे में एक्सपर्ट नीरू अत्री ने बताया कि कॉलेज और यूनिवर्सिटी जा रहे छात्र किस तरह से एहतिहात बरत सकते हैं.
- छात्र अपने साथ किट जरूर रखें
- इस किट में हैंड सैनिटाइजर और अतिरिक्त मास्क हो
- समय-समय पर हाथ सैनिटाइज करें
- दूसरे छात्रों से दूरी बनाए रखें
- दोस्तों से गले लगने और हाथ मिलाने से बचें
- ऐसा करने पर हैंड सैनिटाइज जरूर करें