कुरुक्षेत्र: मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी और भाजपा प्रदेश महामंत्री वेदपाल ने कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तम पुरा बाग में महाआरती में भाग लिया. इस दौरान उनके साथ एडीसी पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, जिला परिषद के चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर भी उपस्थित रहे.
मंत्रोच्चार ने लोगों को कर दिया मंत्रमुग्ध
ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तम पुरा बाग में महाआरती के दौरान शंख की ध्वनि और मंत्रोच्चार ने सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान लोगों ने भगवान के भजन में शामिल होकर आनंद लिया. महाआरती से उत्पन्न ईश्वरीय ऊर्जा को लोगों ने अपने आप में आत्मसात कर अपार सुख की अनुभूति की. इस दौरान मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव और पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने भी भजन में शामिल होकर आनंद लिया.
इसे भी पढ़ें: ब्रह्मसरोवर की महाआरती में पहुंचे पूंडरी विधायक, बोले- गीता के उपदेशों से जीवन सफल होता है
गीता में प्रदर्शित है विश्व कल्याण का मार्ग
मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव और पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि विश्व कल्याण के लिए सभी को पवित्र ग्रंथ गीता का अनुसरण करना होगा. उन्होंने कहा कि गीता में विश्व कल्याण का मार्ग प्रदर्शित है. इस ग्रंथ में विश्व की तमाम समस्याओं को हल करने का मार्ग दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि गीता के एक-एक शब्द से शिक्षा और संस्कार सीख सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह महाग्रंथ लोगों को किस परिस्थिति में कौन सा कर्म करना है उसकी प्रेरणा देता है. यह महाग्रंथ युद्ध के क्षेत्र में लिखा गया था. हमारी सरकार ने इस समारोह को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने का काम किया है.
मुख्यमंत्री के प्रयासों से मिला गीता समारोह को अंतरराष्ट्रीय दर्जा
मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अथक प्रयासों के कारण ही इस छोटे से समारोह को इतने बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है और इसे अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का दर्जा देने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कारण ही इस महोत्सव के साथ-साथ कुरुक्षेत्र को विश्व मानचित्र पर चमकाने का काम किया गया है.
उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में हर साल पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पिछले वर्ष करीब 50 लाख पर्यटक महोत्सव में पहुंचे थे और इस बार भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने पूरा प्रबंध किया है.