ETV Bharat / state

सीएम को हुई गलतफहमी, रैली में स्टेज से ही युवाओं को लगाई लताड़ - kurukshetra

कुछ युवा अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री की विजय संकल्प यात्रा रैली में पहुंचे थे. इस दौरान सीएम युवाओं को नहीं पहचान पाए और उन्हें स्टेज से ही हड़का दिया.

मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
author img

By

Published : May 2, 2019, 11:00 AM IST

कुरुक्षेत्रः लाडवा में विजय संकल्प रैली के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गलतफहमी के शिकार हो गए. जहां सीएम के भाषण के दौरान कुछ नौजवान युवा खड़े होकर मुख्यमंत्री और बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे, लेकिन सीएम ने युवाओं के जिंदाबाद नारों को मुर्दाबाद के नारे समझ लिया. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने युवाओं को मंच से हड़काते हुए कहा कि अगर चुपचाप बात नहीं सुनोगे तो पुलिस से उठवा लिए जाओगे. सीएम ने इसे विपक्ष की चाल बताते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.

क्लिक कर देखें वीडियो

हालांकि थोड़ी देर में ही मामला साफ हो गया और सीएम की गलतफहमी भी दूर हो गई. जिसके बाद उन्होंने युवाओं से उनकी समस्या का जल्द निपटारा करने का वादा किया. उन्होंने युवाओं को चंडीगढ़ कार्यालय में आकर बात करने की सलाह दी है.

आपको बता दें कि नौकरियों में भर्ती के लिए विधवाओं के बच्चों को 5 अंक देने की सीएम ने घोषणा की थी. ग्रुप डी में तो इसका लाभ मिला, लेकिन पुलिस में सिपाही, सब इंस्पेक्टर आदि पदों पर हुई भर्तियों में ये 5 अंक नहीं मिला. अंक नहीं मिलने से परेशान छात्र पिछले दो महीनों से सीएम तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

छात्रों का कहना है कि HSSC के एक गलत नोटिफिकेशन से सैकड़ों बच्चों का भविष्य खतरे में है. इसी को लेकर छात्रों ने सीएम से विजय संकल्प यात्रा रैली में उचित कार्रवाई की मांग की थी.

कुरुक्षेत्रः लाडवा में विजय संकल्प रैली के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गलतफहमी के शिकार हो गए. जहां सीएम के भाषण के दौरान कुछ नौजवान युवा खड़े होकर मुख्यमंत्री और बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे, लेकिन सीएम ने युवाओं के जिंदाबाद नारों को मुर्दाबाद के नारे समझ लिया. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने युवाओं को मंच से हड़काते हुए कहा कि अगर चुपचाप बात नहीं सुनोगे तो पुलिस से उठवा लिए जाओगे. सीएम ने इसे विपक्ष की चाल बताते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.

क्लिक कर देखें वीडियो

हालांकि थोड़ी देर में ही मामला साफ हो गया और सीएम की गलतफहमी भी दूर हो गई. जिसके बाद उन्होंने युवाओं से उनकी समस्या का जल्द निपटारा करने का वादा किया. उन्होंने युवाओं को चंडीगढ़ कार्यालय में आकर बात करने की सलाह दी है.

आपको बता दें कि नौकरियों में भर्ती के लिए विधवाओं के बच्चों को 5 अंक देने की सीएम ने घोषणा की थी. ग्रुप डी में तो इसका लाभ मिला, लेकिन पुलिस में सिपाही, सब इंस्पेक्टर आदि पदों पर हुई भर्तियों में ये 5 अंक नहीं मिला. अंक नहीं मिलने से परेशान छात्र पिछले दो महीनों से सीएम तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

छात्रों का कहना है कि HSSC के एक गलत नोटिफिकेशन से सैकड़ों बच्चों का भविष्य खतरे में है. इसी को लेकर छात्रों ने सीएम से विजय संकल्प यात्रा रैली में उचित कार्रवाई की मांग की थी.

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/2893840ce4aae492857d5a5b01e388ef20190501110545/f6904224450883da2ef8a7f6928c341620190501110545/63f190
2 files 
KURUKSHETRA CM KHATTR VIRODH 01.wmv 
KURUKSHETRA CM KHATTR VIRODH 02.wmv 

इन्साफ की गुहार लेकर पहुंचे नोजवानो को मुख्यमंत्री ने स्टेज से हडकाया , कहा बात नहीं सुनोगे तो पुलिस से उठवा दूंगा और विपक्षियो को भी मुझे सीधा करना आता है  ,हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के गलत नोटिफीकेशन से सेकण्डो बच्चो का भविष्य हुआ अंधकारमय  




धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के लाडवा कस्बा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जब विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करने के साथ साथ अपनी सरकार की नीतियों का गुणगान कर रहे थे तो  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के एक गलत नोटिफीकेशन से सेकण्डो बच्चो का अंधकारमय भविष्य हुए में से लगभग दो दर्जन भुक्तभोगियो ने बैनर उठा कर विरोध जताया तो ये विरोध मुख्यमंत्री को नागवार गुजरा और इन्साफ की गुहार लेकर पहुंचे नोजवानो को मुख्यमंत्री ने स्टेज से हडकाया खुद सुने मुख्यमंत्री के तीखे तेवर 
मुख्यमंत्री मंच से कह रहे हैं कि बात नहीं सुनोगे तो पुलिस उठाकर ले जाएगी हडकाते हुए फिर मुख्यमंत्री ने कहा कि सुनने का मादा रखो यही नहीं विपक्षियों को आड़े हाथो लेते हुए वो बोले मुझे उन्हें भी सीधा करना आता है सुनना नहीं चाहते हो तो जा सकते हो मुख्यमंत्री मानते हैं कि नोटिफिकेशन गलत हुआ है और उसे ठीक किया जाएगा लेकिन जो हो चुका है उस बारे कुछ क्यों नहीं हो सकता वही एक भुक्तभोगी राजेश कुमार के अनुसार मुख्यमंत्री खुद मानते हैं कि तकनीकी गलती होगी लेकिन जो हमारा नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कैसे होगी
   

स्पीच बाईट : मुख्यमंत्री 
बाईट : भुक्तभोगी राजेश 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.