कुरुक्षेत्र: हरियाणा की 90 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए मतदान जारी है. प्रदेश में लोग खूब उत्साह से मतदान कर रहे हैं. वहीं कुरुक्षेत्र जिले के अंतर्गत आने वाली थानेसर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष सुधा ने मतदान किया.
मतदान के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 5 साल के बाद हमारा विधानसभा का चुनाव आया है. जो कि एक तरह का त्योहार है. जैसे हम दिवाली, दशहरा का त्योहार मनाते हैं, ठीक उसी तरह का ये त्यौहार है.
ये भी पढ़ें- पिहोवा विधानसभा सीट पर बीजेपी का नहीं खुला खाता, क्या 'फ्लिकर' सिंह रचेंगे इतिहास ?
सुभाष सुधा ने कहा कि 5 सालों में हमने काम किया है. जिस तरह छात्र को पता होता है कि पूरे साल स्कूल में गया है और परिणाम क्या होंगे. ठीक वैसे ही आज जनता फैसला करेगी. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, ताकि हमारे देश के विकास के में उनका भी योगदान हो.
उन्होंने कहा कि इसी वोट से हरियाणा प्रदेश का ईमानदार मुख्यमंत्री बनेगा और इसी वोट से राज्यसभा का मेंबर बन कर 370ए हटाने जैसे काम करेगा. उन्होंने फिर एक बार मतदाताओं से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.
थानेसर विधानसभा सीट
थानेसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कुरुक्षेत्र लोकसभा के अतंर्गत आने वाली 9 विधानसभा सीटों में से एक है. बीजेपी के सुभाष सुधा यहां से मौजूदा विधायक हैं. जिन्हें बीजेपी ने इस बार फिर से मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने अशोक अरोड़ा को थानेसर विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारा है. थानेसर विधानसभा सीट से 16 उम्मीदवार ही मैदान में हैं. इनमें से तीन महिला उम्मीदवार हैं.
कुल मतदाता
थानेसर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 92 हजार 520 वोटर्स हैं. जिनमें 91 हजार 844 महिला वोटर्स हैं. थानेसर विधानसभा क्षेत्र में 194 बूथ में से 104 बूथ शहरी क्षेत्र और 92 ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं.
2014 के चुनावी परिणाम
साल 2014 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में थानेसर में कुल 170438 मतदाता थे. इनमें से 128775 वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. आंकड़ों के मुताबिक 2014 में 75.56 फीसदी मतदान हुआ था. साल 2014 में थानेसर विधानसभा सीट से बीजेपी के सुभाष सुधा ने इंडियन नेशनल लोक दल के अशोक अरोड़ा को हराया था. सुभाष सुधा को 68 हजार 80 मत मिले थे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव: अंबाला छावनी से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज ने डाला वोट