कुरुक्षेत्र: एंटी नारकोटिक्स सेल (कुरुक्षेत्र) के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह की अगुवाई में नशा तस्करों के खिलाफ बीते काफी समय से अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के शुरू होने के बाद नारकोटिक्स सेल की सक्रियता काफी बढ़ गई है.
नशा तस्कर गिरफ्तार
इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह की अगुवाई में सेल ने दो नशा तस्करों को 29 ग्राम स्मैक और 6 ग्राम हेरोइन के साथ धर दबोचा है. दरअसल, एंटी नारकोटिक्स सेल को सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में युवाओं में नशे का धंधा फल-फूल रहा है. जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- थाईलैंड से गिरफ्तार हुआ मोस्टवांटेड राजू बसौदी, 5 राज्यों की पुलिस को थी तलाश
नशा तस्करों में खौफ
एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी सुरिंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ लोग गलत नशा तस्करी में संलिप्त हैं. जिस पर जाल बिछाया गया और दो नशा तस्करों को 29 ग्राम स्मैक और 6 ग्राम हेरोइन के साथ धर दबोचा गया है. जिनका पूरा नेटवर्क खंगाला जाएगा. वहीं पुलिस की कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.