कुरुक्षेत्र: हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने कुरुक्षेत्र जिले से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी संपत नेहरा से जुड़े 25 हजार के ईनामी बदमाश मनजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल और पांच कारतूस भी बरामद किए हैं.
बता दें कि पकडे़ गए आरोपी मनजिंदर सिंह ने साल 2016 में चंडीगढ़ के खालसा कॉलेज में दाखिला लिया था. जहां पर वो आरोपी गैंगस्टर संपत नेहरा के संपर्क में आया था. संपत नेहरा ने आरोपी मनजिंदर सिंह को खालसा कॉलेज का प्रधान बनाया था. साल 2016 से ही मनजिंदर गैंगस्टर लॉरेंस के संपर्क में रहा है और उसने कईं वारदातों को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़िए: अंबाला में 12 साल बाद गैंगवॉरः लॉरेन्स बिश्नोई और भुप्पी राणा गैंग आमने-सामने! दिनदहाड़े दो की हत्या
मनजिंदर सिंह के खिलाफ कुरुक्षेत्र और चंडीगढ़ में हत्या, जबरन वसूली, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा, धोखाधड़ी और शस्त्र अधिनियम के तहत करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं. एसटीएफ अंबाला की टीम ने गुप्त सूचना मिलने के बाद उसे काबू किया है.