कुरुक्षेत्र: शाहबाद में राजकुमार नाम के शख्स ने 4 बिजली कर्मचारियों पर कनेक्शन ना काटने और जुर्माना ना लगाने की एवज में करीब 25 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक उनका बिजली कनेक्शन कटने वाला था.
राजकुमार ने बताया कि रिश्वत नहीं देने पर अधिकारी उनके घर आए और बिजली मीटर उखाड़कर ले गए. शिकायतकर्ता ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी बनाई है. शिकायतकर्ता के मुताबिक वो वीडियो उन्होंने उच्च अधिकारियों को भेज दी है. उच्च अधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम से नैनीताल घूमने गई दंपति की कार पर गिरा बोल्डर, पति की दर्दनाक मौत