कुरुक्षेत्रः सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक सारे प्रवेश द्वार एक जैसे मनमोहक बनाए जाएंगे. जिससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को गीता स्थली में पहुंचने का सुखद एवं आनंददायक एहसास होगा. प्रशासन और पॉवर ग्रिड के सांझे समझौते के तहत प्रवेश द्वारों के सौंदर्यकरण, भव्य लाईटिंग, पर्यटकों के लिए बैठने की व्यवस्था, लैंड स्केपिंग, सुंदर-सुंदर फूल पौधों से सजाया जाएगा. इसके अलावा शहर में विकास कार्यो को विशेष तवज्जों दी जाएगी.
कुरुक्षेत्र का ये निर्माण कार्य श्रीकृष्णा सर्किट के अलावा पॉवर ग्रिड कोरपरेशन लिमिटेड के सहयोग से किया जाएगा और इस योजना पर 7 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट खर्च किया जाएगा.
7 करोड़ की राशि को ऐसे किया जाएगा खर्चः
- ब्रहमसरोवर 120 लाख की लागत से बहुउद्देशीय पर्यटन सूचना केन्द्र
- 23 लाख रुपए की लागत से सरोवर पर आरसीसी रैलिंग
- 45 लाख की लागत से वॉर फॉर मेशन अभिमन्यु घाट
- 5 लाख की लागत से साईनेज बोर्ड, 125 लाख की लागत से पार्किंग
- 6 लाख 54 हजार की लागत से बैंच, 2 लाख 20 हजार की लागत से एसएस डस्टबीन
- 289 लाख की लागत से फकैड कार्य
- 93 लाख की लागत से फ्लोरिंग वर्क
- 110 लाख रुपए की लागत से महिला स्नानघर घाट
- 215 लाख की लागत से ब्रहमसरोवर की परिक्रमा पर म्यूरल पेंटिंग
- 95 लाख की लागत से परिक्रमा पथ का कार्य पूरा किया जा चुका है
इसके अलावा ब्रहमसरोवर पर 538 लाख रुपए की लागत से लगने वाली लाईटिंग के कार्य को आगामी 15 दिनों के अंदर पूरा करने के आदेश दिए गए हैं. हालांकि ये कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है और शौचालयों का निर्माण कार्य भी 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है, इस कार्य पर 529 लाख रुपए खर्च होंगे.