कुरुक्षेत्र: हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में पिहोवा उपमंडल में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसे बेहोशी की हालत में पाया गया. इस वारदात के बाद से पीड़ित बच्ची के परिजन सदमे में हैं. आरोपी का सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें वो 5 साल की बच्ची को अपने साथ ले जाता दिखाई दे रहा है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बहला फुसलाकर बच्ची को एक खंडहर मकान में ले गया. जहां उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. अब बच्ची की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. पीड़ित बच्ची को एलएनजेपी अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें युवक बच्ची को हाथ से पकड़ कर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें : पलवल: 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पिहोवा में दुष्कर्म की वारदात के सीसीटीवी फुटेज में सुबह करीब साढ़े 9 बजे बच्ची पुरानी गौशाला से आती दिखाई देती है. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि बच्ची लड़खड़ा कर चल रही थी. बच्ची खून से लथपथ हालत में थी. बच्ची की हालत बेहद नाजुक थी, चलते-चलते बच्ची लड़खड़ाते हुए बेहोश होकर गली में नीचे गिर गई. वहां मौजूद लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने गौशाला के पास एक खंडहर मकान से खून के सैंपल भी लिए हैं. आरोपी सीसीटीवी फुटेज में बच्ची का हाथ पकड़कर अपने साथ ले जाते नजर आ रहा है. घटना के बाद यह युवक फरार हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. बच्ची से कोई भी बयान नहीं लिए गए हैं, क्योंकि बच्ची की हालत ठीक नहीं है. वहीं, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Rape Case in Sonipat: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं, कॉलोनी के लोगों ने बताया कि सीसीटीवी में दिख रहा युवक नशेड़ी है. यह कॉलोनी में आवारा घूमता रहता है. नशे के कारण हर किसी से लड़ाई करता है और कॉलोनी की शांति भी भंग करके रखता है. जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक बच्ची बेहोश हालत में पड़ी है. जिसे पहले सीएससी पिहोवा व बाद में एलएनजेपी कुरुक्षेत्र ले जाया गया. परिजनों की शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. सीन ऑफ क्राइम की टीम को बुलाकर भी साक्ष्य जुटाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.