करनाल: किसान आंदोलन के दौरान सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रही मजदूर संगठन की नेता नौदीप कौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जिसकी रिहाई को लेकर करनाल में कुछ युवाओं और समाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को हरियाणा के करनाल जिले से किया गिरफ्तार
नौदीप कौर की रिहाई की मांग कर रहे गुरजंत सिंह ने कहा कि नौदीप कौर के साथ जेल में सही व्यवहार नहीं हो रहा है जिसकी जानकारी नौदीप कौर की ही साथी ने दी है. गुरजंत सिंह ने बताया कि नौदीप कौर की साथी भी जेल में बंद थी और वो जमानत पर बाहर आ गई है. बाहर आकर ही उसने ये जानकारी सब लोगों को दी, इसलिए नौदीप कौर को जेल से बाहर निकालने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें: दीप सिद्धू की गिरफ्तारी पर करनाल पुलिस का बयान, दिल्ली पुलिस ने हमें नहीं दी कोई जानकारी
आपको बता दें कि जब से दिल्ली में किसान आंदोलन शुरू हुआ तब से ही वो अपने समर्थकों के साथ सिंघु बॉर्डर पर डट कर सहयोग दे रहीं थीं, लेकिन 12 जनवरी को उनके साथ एक घटना घटित हुई जिसमें किसी वजह से कुंडली बॉर्डर के एसएचओ समेत कई पुलिस कर्मचारी और नौदीप कौर और उसके साथियों कीं झड़प हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से काफी लोग घायल भी हुए और नौदीप कौर पर हत्या का प्रयास करने जैसे कई धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए.