करनाल के रंबा गांव में युवक की मौत की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव का कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक युवक काफी समय से परेशान चल रहा था. बताया जा रहा है कि रंबा गांव निवासी 25 साल का कर्मबीर गांव में फर्नीचर का काम करता था. कर्मबीर शादीशुदा था.
ये भी पढ़ें- पत्नी ने समय पर खाना नहीं बनाया तो पति ने की आत्महत्या, दो महीने पहले हुई थी शादी
कर्मबीर के पास दो बच्चे भी हैं. जिनमें एक बेटा और एक बेटी है. बताया जा रहा है कि किसी कारण से कर्मबीर की पत्नी 6 महीने पहले बच्चों के साथ मायके चली गई थी. जिसके बाद वो वापस नहीं आई. इसी वजह से कर्मबीर मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली. जब सुबह परिवार वाले उसको उठाने के लिए कमरे में गए तो उसकी लाश मिली. इसके बाद परिजन आनन-फानन में उसको लेकर अस्पताल लेकर गए.
अस्पताल में डॉक्टरों ने कर्मबीर को मृत घोषित कर दिया. करनाल की रंबा चौकी के जांच अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि उन्हें युवक की मौत की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि वो काफी वक्त से परेशान चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Karnal Crime News: साइप्रस भेजने के नाम पर करीब 9 लाख रुपये की ठगी, ऐसे हुआ खुुलासा
परिजनों ने बताया कि 6 महीने से उसकी पत्नी मायके से नहीं आई थी. इसी वजह से वो परेशान था. परिजनों ने बताया कि उसका गांव के किसी भी शख्स से कोई झगड़ा नहीं था. जांच अधिकारी गौरव के मुताबिक मामले में परिजनों से पूछताछ जारी है. पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. जांच अधिकारी ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.