करनाल: ज्योति नगर के रहने वाले व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. ज़हर किन कारणों से खाया ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
24 साल के प्रकट सिंह ने ज़हर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. प्रकट सिंह को क्या परेशानी थी? इस बात की तो कोई जानकारी नहीं मिली. उसकी मौत के बाद घर में मातम का माहौल है. प्रकट सिंह एक होटल में काम करता था, कल उसने ज़हर खाया, हॉस्पिटल लेकर गए और इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- ग्राम सचिव पेपर लीक मामला: SIT ने टोहाना SDM संदीप से 5 घंटे की पूछताछ
फिलहाल परिवार में प्रकट की मौत के बाद मातम है, क्योंकि प्रकट सिंह को लेकर परिवार के काफी सपने थे. पर वो सपने धरे के धरे रह गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जहां वो काम करता था उसके दोस्तों, होटल मालिक और बाकी लोगों से भी पूछताछ करेगी.