करनाल: हरियाणा के जिले करनाल (Karnal) के नीलोखेड़ी से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. आरोप है कि एक युवा गाड़ी चालक ने पांच लोगों का कुचल दिया. इनमें से एक महिला की मौत हो गई. बाकी चार घायलों को इलाज के लिए भेजा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं एएसपी हिमांद्री ने भी मौके पर मुआयना किया और आरोपी को पकड़ने के आदेश दिए.
मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि कॉलोनी का युवक अक्सर तेज गति से गाड़ी को उनकी गली में चलाते हुए आता-जाता है. उनके घर में शादी के कारण मेहमान और बच्चे आए हुए हैं तो इसीलिए युवक को गाड़ी सावधानी से चलाने के लिए समझाया तो तैश में आए युवक ने समझाने वालों के परिजनों पर गाड़ी चढ़ा दी.
हैफेड कॉलोनी नीलोखेड़ी निवासी रितू ने भी आरोप लगाए कि युवक अमन रोजाना यहां से तेज गति में गाड़ी को चलाकर गली से निकालता है. उनके घर में परसों शादी थी. कल उनके घर में रिस्पेशन का कार्यक्रम था. सुबह के समय घर के बाहर खड़े होकर परिवार के सदस्य बातचीत कर रहे थे. इस दौरान एक एंडोवर गाड़ी चलाते हुए कॉलोनी का युवक तेज गति से आया और घर के सामने रैंप पर खड़े सदस्यों के ऊपर गाड़ी को चढ़ा दिया.
ये भी पढ़ें- विवाहिता के साथ दुष्कर्म कर तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, ससुर पर लगे आरोप
रितू ने बताया कि उनकी चाची राजी के ऊपर से आगे और पीछे वाला पहिला चढ़ा दिया. जिस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके ताऊ सुभाष और भाभी की हालत गंभीर है. उनकी मां की टांग टूट गई है. रितू ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि एक महिला की मौत हुई है. कई घायल हैं, इस मामले की जांच चल रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अभी तक की जांच में सामने आया कि युवक ने जानबूझकर गाड़ी चढ़ाई है. बाकी अभी आरोपी मौके से फरार है, देखना होगा कि पुलिस कब तक उसे गिरफ्तार कर पाती है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम की एसजीटी यूनिवर्सिटी में मेडिकल छात्र की गोली मारकर हत्या