ETV Bharat / state

करनाल: दो बच्चों संग महिला ने नहर में छलांग लगाकर की आत्महत्या

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 7:57 PM IST

करनाल के जीटी रोड स्थित पक्के पुल के पास आवर्धन नहर में एक महिला ने दो बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी. महिला के शव को नहर से निकाल लिया गया है और बच्चों के शव की तलाश जारी है.

Woman jumped in awardhan canal with two children in karnal
Woman jumped in awardhan canal with two children in karnal

करनाल: शहर के वसंत विहार में रहने वाली महिला ने आवर्धन नहर में अपने 2 बच्चों के साथ छलांग लगाकर की आत्महत्या कर ली. महिला का शव तो मिल गया, लेकिन बच्चों के शव की तलाश अभी भी जारी है.

परिजनों ने बताया कि एक बच्चा डेढ़ साल और एक बच्ची 7 साल की थी. महिला ने सोमवार दोपहर को अपने बच्चों के साथ मधुबन में आवर्धन नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या की थी. नहर के आस पास खड़े लोगों ने महिला को रोकने की भी कोशिश की थी, लेकिन महिला ने नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया.

दो बच्चों संग महिला ने नहर में छलांग लगाकर की आत्महत्या, देखे वीडियो

बताया जा रहा है कि महिला थ्री व्हीलर में बैठकर करनाल की तरफ से आई थी. फिर बच्चों के साथ आवर्धन नहर की पटरी पर रांवर की तरफ चल पड़ी और करीब आधा किलोमीटर दूर जाने पर महिला ने बच्चों सहित नहर में छलांग लगा दी. नहर में छलांग लगाने के दौरान एक युवक की नजर महिला पर पड़ी और उसने बचाव के लिए प्रयास किया.

ये भी पढ़ें- रोहतक: जनस्वास्थ विभाग के दफ्तर की दीवार गिरने से महिला समेत 2 की मौत, 3 घायल

युवक ने महिला को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन बच्चों को न बचा सका. युवक ने अन्य राहगीरों की मदद से महिला को अर्पणा अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया गया है. गोताखोरों की मदद से बच्चों को भी ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.

करनाल: शहर के वसंत विहार में रहने वाली महिला ने आवर्धन नहर में अपने 2 बच्चों के साथ छलांग लगाकर की आत्महत्या कर ली. महिला का शव तो मिल गया, लेकिन बच्चों के शव की तलाश अभी भी जारी है.

परिजनों ने बताया कि एक बच्चा डेढ़ साल और एक बच्ची 7 साल की थी. महिला ने सोमवार दोपहर को अपने बच्चों के साथ मधुबन में आवर्धन नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या की थी. नहर के आस पास खड़े लोगों ने महिला को रोकने की भी कोशिश की थी, लेकिन महिला ने नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया.

दो बच्चों संग महिला ने नहर में छलांग लगाकर की आत्महत्या, देखे वीडियो

बताया जा रहा है कि महिला थ्री व्हीलर में बैठकर करनाल की तरफ से आई थी. फिर बच्चों के साथ आवर्धन नहर की पटरी पर रांवर की तरफ चल पड़ी और करीब आधा किलोमीटर दूर जाने पर महिला ने बच्चों सहित नहर में छलांग लगा दी. नहर में छलांग लगाने के दौरान एक युवक की नजर महिला पर पड़ी और उसने बचाव के लिए प्रयास किया.

ये भी पढ़ें- रोहतक: जनस्वास्थ विभाग के दफ्तर की दीवार गिरने से महिला समेत 2 की मौत, 3 घायल

युवक ने महिला को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन बच्चों को न बचा सका. युवक ने अन्य राहगीरों की मदद से महिला को अर्पणा अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया गया है. गोताखोरों की मदद से बच्चों को भी ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.