ETV Bharat / state

करनाल: कोरोना टीका लगाने आई टीम को ग्रामीणों ने लौटाया वापस, कहा- वैक्सीन पर नहीं है भरोसा - karnal news

करनाल के जयसिंहपुरा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंची. लेकिन डॉक्टरों की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने कहा कि वो वैक्सीन नहीं लगवाएंगे क्योंकि टीका सुरक्षित नहीं है.

Villagers protest against corona vaccination and government in karnal
Villagers protest against corona vaccination and government in karnal
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 5:34 PM IST

करनाल: गांव जयसिंहपुरा में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए शिविर का आयोजन हुआ. लेकिन डॉक्टरों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए और स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव से वापस लौटा दिया.

ग्रामीण छत्रपाल, सुरेश व कृष्ण ने बताया कि सुबह उनके गांव में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम कोरोना के टीके लगाने के लिए आई. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को वैक्सीन की विश्वसनीयता पर संदेह है और पहले भी जिन लोगों के टीके लगाए गए हैं वो गंभीर परिणाम झेल चुके हैं.

कोरोना टीका लगाने आई टीम को ग्रामीणों ने लौटाया वापस, कहा- वैक्सीन पर नहीं है भरोसा

छत्रपाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए हरियाणा और पंजाब में टीकाकरण का अभियान चला रही है, जबकि ऐसा पूरे देश में नहीं किया जा रहा. ग्रामीणों ने कहा कि वो अपने गांव में टीका नहीं लगवाने देंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर! पानीपत में जीवीएम स्कूल में एक ही कक्षा के 8 बच्चे संक्रमित

मामले की सूचना मिलते ही कार्यकारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयपाल चहल पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और टीम को वापस लौटना पड़ा.

डॉक्टर जयपाल चहल ने कहा कि गांव जयसिंहपुरा में कुछ ग्रामीणों ने ये कहकर टीकाकरण का विरोध किया कि टीका स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. उन्होंने कहा कि टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है और बेवजह अफवाह फैलाकर कुछ लोग वैक्सीन को बदनाम कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- दुकानदार को बारकोड से लगी ऐसी चपत, वो सामान बेचता रहा और ठग कमाता रहा

करनाल: गांव जयसिंहपुरा में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए शिविर का आयोजन हुआ. लेकिन डॉक्टरों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए और स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव से वापस लौटा दिया.

ग्रामीण छत्रपाल, सुरेश व कृष्ण ने बताया कि सुबह उनके गांव में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम कोरोना के टीके लगाने के लिए आई. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को वैक्सीन की विश्वसनीयता पर संदेह है और पहले भी जिन लोगों के टीके लगाए गए हैं वो गंभीर परिणाम झेल चुके हैं.

कोरोना टीका लगाने आई टीम को ग्रामीणों ने लौटाया वापस, कहा- वैक्सीन पर नहीं है भरोसा

छत्रपाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए हरियाणा और पंजाब में टीकाकरण का अभियान चला रही है, जबकि ऐसा पूरे देश में नहीं किया जा रहा. ग्रामीणों ने कहा कि वो अपने गांव में टीका नहीं लगवाने देंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर! पानीपत में जीवीएम स्कूल में एक ही कक्षा के 8 बच्चे संक्रमित

मामले की सूचना मिलते ही कार्यकारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयपाल चहल पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और टीम को वापस लौटना पड़ा.

डॉक्टर जयपाल चहल ने कहा कि गांव जयसिंहपुरा में कुछ ग्रामीणों ने ये कहकर टीकाकरण का विरोध किया कि टीका स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. उन्होंने कहा कि टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है और बेवजह अफवाह फैलाकर कुछ लोग वैक्सीन को बदनाम कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- दुकानदार को बारकोड से लगी ऐसी चपत, वो सामान बेचता रहा और ठग कमाता रहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.