करनाल: सीएम सिटी करनाल के मूनक गांव में होली के दिन दिवाली जैसा मंजर देखने को मिला. एक तरफ जहां लोग रंगों का त्योहार मना रहे थे तो वहीं इस बीच मूनक गांव में धमाकेदार आवाज गूंजने लगी. लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो बिजली के खंबों में आग लगी थी.
ये भी पढ़िए: नंदगांव की लठमार होली तो देखी ही होगी, अब हरियाणा की कोरड़ा मार होली के नाजारे भी देखिए
बता दें कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. शॉर्ट सर्किट होने की वजह से बिजली के खंभों पर लगे नए मीटरों में आग लग गई. जिससे होली के त्योहार पर दिवाली के पटाखों का मंजर दिखाई देने लगा. आग इतनी जोरदार थी कि काफी देर तक मीटर आवाज की साथ जलते रहे.
ये भी पढ़िए: कैथल में होली के रंग, ढोल-नगाड़ों पर थिरकते दिखाई दिए युवा
हालांकि गमीनत ये रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया और इस दौरान जानी नुकसान नहीं हुआ. वहीं वहां मौजूद लोगों ने आग की वीडियो बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.