करनालः इजरायल की तर्ज पर हरियाणा प्रदेश सब्जियों और फलों का बड़ा निर्यातक बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. प्रदेश के किसान अपनी खेतों में उगाई गई सब्जियां और फल देश-विदेश की बड़ी मंडियों तक पहुंचा पाए, इसके लिए बागवानी विभाग योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहा है.
140 पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट केंद्र खोलेगी सरकार
क्रॉप क्लस्टर डिवलपमेंट प्रोग्राम के तहत किसानों को सीधे मार्केट के साथ जोड़ने का काम चल रहा है. इसके लिए किसानों को फसल प्रबंधन की तरफ अग्रसर करने के लिए सरकार ने प्रदेश के 22 जिलों में 140 पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट केंद्र खोलने की योजना तैयार की है. जिससे प्रदेश के बागवानी किसान जल्द ही अपनी सब्जियां और फल एक्सपोर्ट कर सकेंगे.
क्या है पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट केंद्र ?
किसानों के लिए निर्यात के दरवाजे खोलने के लिए प्रदेश सरकार सब्जियों और फलों की पोस्ट हार्वेस्टिंग मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दे रही है. इन केन्द्रों पर किसानों के लिए अपनी फसल की ग्रेडिंग, वॉशिंग, पैकिंग, स्टोरेज और ट्रांसपोर्ट करने की सुविधा उपलब्ध होगी. ऐसे सेंटर स्थापित करने के लिए हरियाणा सरकार 70 से 90 फीसदी तक अनुदान दे रही है.
कई जिलों में खुल गए हैं केंद्र
विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में 42 पोस्ट हार्वेस्ट सेंटर खोलने की तैयारी है, जिनमें से तीन केंद्र अम्बाला, पिहोवा और बाबैन में शुरू हो चुके हैं. इनमें से अम्बाला जिले में शिमला मिर्च और पपीता, बाबैन में आलू, प्याज और टमाटर, पिहोवा में मटर, बंद गोभी और फूल गोभी के लिए केंद्र खुल गए हैं. इसके बाद अब कैथल में 2, फतेहाबाद में 4, हिसार में 9, सिरसा में 5 और यमुनानगर में एक पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट केंद्र खोला जाएगा.
पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट से सीधे मार्केट से जुड़ेगा किसान
करनाल के घरौंडा स्थित सब्जी उत्कृष्टता केंद्र पर किसानों के लिए ऑटोमेटिक पैक हाउस तैयार किया जा रहा है. यहां से किसान अपनी पैदावार को रंग और आकार के आधार पर ग्रेड करवा सकते है . केंद्र के अधिकारी डॉ. दीपक धतरवाल ने बताया कि पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजेमेंट सीखकर किसान सीधा बाजार से जुड़ेगा. पैकिंग के जरिये किसान अपने उत्पाद की डायरेक्ट मार्केटिंग करते हुए ग्राहक तक पहुंचेंगे. डायरेक्ट मार्केटिंग से किसान का मुनाफा बढे़गा और ग्राहक को अच्छे उत्पाद कम दामों पर मिलेंगे.
ये भी पढ़ेंः- 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर' की रेस में रानी रामपाल, सीएम ने की वोट कर जीताने की अपील