करनाल: जिला करनाल (Karnal) के छोटे से गांव की बेटी प्रीति बेनीवाल (Preety Beniwal) अब ऑफिसर बिटिया बन गई है. प्रीति बेनीवाल ने पूरे देश में सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC) में 754वीं रैंक हालिस की है. प्रीति की इस सफलता पर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने उनसे खास बातचीत की. इस बातचीत में प्रीति बेनिवाल ने बनाया कि यूपीएससी परीक्षा उनके लिए सपना जैसा था, जो पूरा हुआ है.
प्रीति बेनीवाल (Preety Beniwal) ने कहा कि उसने बिना किसी कोचिंग के ही यूपीएससी (UPSC) पास की है, जो सभी के लिए आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि वो अब तक सात से आठ नौकरियों पर रह चुकी है. सबसे पहले उसने एक बैंक में क्लर्क के पद पर ज्वॉइन किया था. वहीं ईटीवी भारत से उन्होंने बातचीत में बताया कि कैसे एक बैंक क्लर्क (Bank Clerk) से लेकर आईएएस (IAS) तक बनने का उनका सफर कैसा रहा.
मुश्किलों से लड़ीं और छीन ली सफलता: उन्होंने कहा कि वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं, तो मुश्किलें उनके सामने काफी आई, लेकिन उन्होंने परिवार वालों के सहयोग से डट कर उनका सामना किया और लगातार पढ़ाई करती रही जिससे इस मुकाम को हासिल. प्रीति बेनीवाल फिलहाल विदेश मंत्रालय में ASO की पोस्ट पर कार्यरत थी, परीक्षा पास करने के बाद वो आज दिल्ली से अपने घर गांव में पहुंची. जहां पर परिवार वालों और गांव वालों की तरफ से उसका भव्य स्वागत किया.
ये पढ़ें- बड़ी खबर: ऐलनाबाद सीट पर 30 अक्टूबर को होगा उपचुनाव, 2 नवंबर को होंगे नतीजे घोषित
इस दौरान प्रीति के पिता सुरेश कुमार ने कहा कि वह एक साधारण परिवार से हैं और हरियाणा बिजली बोर्ड में जी की पोस्ट से रिटायर हैं. उन्होंने अपनी खुद की सुविधाओं को कम करके अपने बच्चों को सुविधाएं दी और उनको पढ़ाई के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि आज उनकी बेटी ने उनके मेहनत का फल दे दिया है. एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए तो यह बहुत बड़ी बात हो जाती है कि उनके परिवार में उनका बेटा या बेटी आईएएस बन जाते हैं.
हादसे के बाद भी नहीं हारी प्रीति बेनीवाल: उन्होंने कहा कि उसका संघर्ष काफी कठिन रहा है, क्योंकि 2016 में एक ट्रेन हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसमें पढ़ाई तो दूर उसको ठीक होने तक की समस्या हो गई थी. चलने के लिए भी उसको दूसरों पर आश्रित होना पड़ रहा था, लेकिन उन्होंने अपनी इच्छा शक्ति से खुद को संभाला और रिकवर हुईं. उसके बाद अपनी नौकरी भी जारी रखी और साथ में यूपीएससी की तैयारी करके आईएएस बन कर एक मिसाल पैदा कर दी.
ये पढ़ें- Haryana Weather Update: आज हरियाणा के इन जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रीति बेनीवाल ने दूसरे युवाओं को एक सीख दी है कि मध्यम वर्ग के लोग भी अगर मेहनत करें तो वह एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. उन्होंने बच्चों से अपील की कि सभी को पढ़ाई की तरफ ध्यान देकर अपने माता-पिता और अपने प्रदेश और भारत का नाम रोशन करना चाहिए. उनका कहा कि लगातार प्रयास करने से ही हमें कोई बड़ी सफलता मिलती है.