ETV Bharat / state

20 जून को हरियाणा दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री गडकरी, भारतमाला रिंग रोड प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला

20 जून को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करनाल में बनने वाले भारतमाला रिंग रोड प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे. कार्यक्रम कुटेल गांव के मोड के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के पास किया जाएगा.

union transport minister nitin gadkari
union transport minister nitin gadkari
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 10:26 PM IST

करनाल: 20 जून को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हरियाणा दौरे पर रहेंगे. वो करनाल में बनने वाले भारतमाला रिंग रोड प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 17 सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे. 20 जून का कार्यक्रम कुटेल गांव के मोड के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के पास किया जाएगा. ये करनाल की जनता के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी. इस प्रोजेक्ट के बनने से जिला में विकास के कई और काम शुरू होंगे, साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- Amit Shah Rally In Haryana: अमित शाह का भूपेंद्र हुड्डा को चैलेंज, बोले- हरियाणा में चलाई 3D सरकार, खिलाड़ियों की तारीफ की

34.5 किलोमीटर लंबा रिंग रोड 23 गांव में से होकर गुजरेगा. लगभग ढाई साल में ये रोड बनकर तैयार होगा. इसके लिए 219 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है. इसमें केंद्र और राज्य दोनों सरकारें आधा आधा पैसा खर्च करेंगी. इस प्रोजेक्ट से किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, क्योंकि जिस भी किसान की जमीन रिंग रोड के साथ लगती है. वो अपना कोई भी रोजगार शुरू कर सकते हैं.

union transport minister nitin gadkari
प्रतिकात्मक तस्वीर

जिन 23 गांव से होकर ये रिंग रोड निकलेगा उनकी जमीनों के रेट भी बढ़ेंगे. इंद्री कुंजपुरा और यूपी से आने वाले लोगों को शहर आने की जरूरत नहीं होगी. वो सीधे रिंग रोड पर चढ़कर वहां से निकल जाएंगे. सिक्स लेन वाली रिंग रोड बनने से जीटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा. कई बार लोग जीटी रोड जाम कर देते हैं. ऐसे में शहर के ट्रैफिक को इसपर डायवर्ट भी किया जा सकता है.

सिक्स लेन के बनने वाले रिंग रोड की चौड़ाई करीब 60 मीटर होगी. करनाल के गांव शामगढ़ से साथ विवान होटल के पास से शुरू होकर ये मार्ग गांव दरड़ से नेवल, शेखपुरा और गंजो घड़ी से होते हुए कुटेल के पास टोल प्लाजा तक जाएगा. जिससे लोगों का काफी समय बचेगा. बाहर का ट्रैफिक शहर के बाहर से निकल जाएगा और अंदर जाम का दबाव कम हो जाएगा.

करनाल: 20 जून को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हरियाणा दौरे पर रहेंगे. वो करनाल में बनने वाले भारतमाला रिंग रोड प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 17 सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे. 20 जून का कार्यक्रम कुटेल गांव के मोड के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के पास किया जाएगा. ये करनाल की जनता के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी. इस प्रोजेक्ट के बनने से जिला में विकास के कई और काम शुरू होंगे, साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- Amit Shah Rally In Haryana: अमित शाह का भूपेंद्र हुड्डा को चैलेंज, बोले- हरियाणा में चलाई 3D सरकार, खिलाड़ियों की तारीफ की

34.5 किलोमीटर लंबा रिंग रोड 23 गांव में से होकर गुजरेगा. लगभग ढाई साल में ये रोड बनकर तैयार होगा. इसके लिए 219 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है. इसमें केंद्र और राज्य दोनों सरकारें आधा आधा पैसा खर्च करेंगी. इस प्रोजेक्ट से किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, क्योंकि जिस भी किसान की जमीन रिंग रोड के साथ लगती है. वो अपना कोई भी रोजगार शुरू कर सकते हैं.

union transport minister nitin gadkari
प्रतिकात्मक तस्वीर

जिन 23 गांव से होकर ये रिंग रोड निकलेगा उनकी जमीनों के रेट भी बढ़ेंगे. इंद्री कुंजपुरा और यूपी से आने वाले लोगों को शहर आने की जरूरत नहीं होगी. वो सीधे रिंग रोड पर चढ़कर वहां से निकल जाएंगे. सिक्स लेन वाली रिंग रोड बनने से जीटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा. कई बार लोग जीटी रोड जाम कर देते हैं. ऐसे में शहर के ट्रैफिक को इसपर डायवर्ट भी किया जा सकता है.

सिक्स लेन के बनने वाले रिंग रोड की चौड़ाई करीब 60 मीटर होगी. करनाल के गांव शामगढ़ से साथ विवान होटल के पास से शुरू होकर ये मार्ग गांव दरड़ से नेवल, शेखपुरा और गंजो घड़ी से होते हुए कुटेल के पास टोल प्लाजा तक जाएगा. जिससे लोगों का काफी समय बचेगा. बाहर का ट्रैफिक शहर के बाहर से निकल जाएगा और अंदर जाम का दबाव कम हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.