करनाल: जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर हुए दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों मृतक भाई थे और दोनों बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंटेनर के पलटने से दोनों भाई कंटेनर की चपेट में आ गए.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक दूध की डेयरी में काम करते थे और चचेरे भाई थे. हादसे के बाद परिजनों में मातम पसर गया है.
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू की
जांच अधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि करनाल-तरावड़ी हाईवे पर दर्दनाक हादसे में दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई. दोनों युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान करनाल नेशनल हाईवे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और बाइक सवार दोनों युवक ट्रक की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: भीषण हादसा: टायर फटने से अनियंत्रित होकर जीप में जा घुसा ट्रक, महिला-बच्चों समेत 4 की मौत