करनाल: शहर को रामनगर कॉलोनी में लोगों ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ कर पिटाई की. लोगों का आरोप है कि ये दोनों व्यक्ति बच्चा चोर हैं और इलाके में जितने भी बच्चा चोरी की घटनाएं हुईं हैं, उसे इन्हीं लोगों ने अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है.
दरअसल घटना एक सप्ताह पहले की है जब अपने घर से एक 7 साल का बच्चा अंश गायब हो गया. परिजनों ने बच्चे को खोजने की बहुत कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके. इसी दौरान ये दो संदिग्ध लोग इलाके में घूमते नजर आए और लोग ने इन्हें बच्चा चोर समझ कर पीटने लगे.
इसे भी पढ़ें: रेवाड़ी: बच्चा चोरी की अफवाह का शिकार हुआ मामा, पुलिस ने समय रहते बचाई जान
परिजनों का कहना है कि ये दोनों ही बच्चे को उठा के ले गए हैं. दोनों आरोपियों ने आरोप स्वीकार किया है कि उन्होंने ही बच्चे की चोरी कर कुरुक्षेत्र भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि उन्होंने पुलिस के साथ अपने लोगों को कुरुक्षेत्र भेजा है.
डीएसपी राजीव कुमार ने घटना के बारे में बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया कि दो संदिग्ध व्यक्तियों को लोग बच्चा चोरी के आरोप में पकड़े हुए हैं. तब उन्होंने पुलिस को मौके पर भेजा और उन दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ जारी है. अभी तक संदिग्धों ने आरोप को स्वीकार नहीं किया है. राजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने बच्चे के परिवारवालों के साथ अपनी एक टीम कुरूक्षेत्र के लिए भी रवाना कर दी है.