करनाल: जिला करनाल को नशा मुक्त करने के अपने अभियान को पूरा करने के प्रयासरत करनाल पुलिस की स्पेशल यूनिट असंध की टीम द्वारा दो आरोपियों को भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाईयां, नशीले इन्जेक्शन व एमटीपी किट के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. 8 मार्च की शाम एएसआई अशोक कुमार स्पेशल यूनिट असंध की अध्यक्षता में टीम ढोल चौक असंध पर मौजूद थी. उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि सुरेन्द्र कुमार वासी गांव रमाना रमानी जिला कैथल जो गांव खेडीसर्फली में अपनी दवाईयों की दुकान के अन्दर प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बेचने का काम करता है, आज भी अपनी दुकान के अन्दर भारी मात्रा में नशीली दवाईयां लिये हुये है.
प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा गांव खेडीसर्फली में पंहुचकर उक्त दवाईयों की दुकान पर दबिश दी गई. दुकान में से एक व्यक्ति को काबू किया गया. जिसने अपना नाम सुरेन्द्र कुमार बताया. आरोपी की दुकान के अन्दर एक काले रंग का बैग रखा हुआ था. जिसको खोलकर चैक किया तो उसमें से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किये गये. जिसमें ट्रामाडोल, अल्प्राजोलम व एल्प्रेक्श की 32,220 गोलियां व कैप्सूल बरामद किये गये. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21सी, 22सी, 29 के तहत मामला दर्ज किया गया.
पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह पिछले काफी समय से प्रतिबंधित नशीली दवाईयां, इन्जेक्शन व एमटीपी किट बेचने का काम करता है. आरोपी ने बताया कि वह उपरोक्त सामान को संदीप कुमार वासी गांव बाल जट्टान जिला पानीपत से खरीदकर लाता है और आज संदीप कुमार उसे नशीली दवाईयां, इन्जेक्शन व एमटीपी किट सप्लाई करने आने वाला है. आरोपी संदीप को खेडीसर्फली बस अड्डे के पास से काबू किया गया. तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक बैग में से 82,600 प्रतिबंधित नशीली गोलियां व कैप्सूल, 428 इन्जेक्शन व 50 एपटीपी किट बरामद की गई. इस प्रकार दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 1,14,820 गोलियां व कैप्सूल, 428 इन्जेक्शन व 50 एमटीपी किट बरामद की गई.
ये भी पढ़ें- Panipat Crime News: चरस तस्करी में संलिप्त हरियाणा रोडवेज का ड्राइवर गिरफ्तार
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी नशीली दवाईयों, इन्जेक्शन व एमटीपी किट आदि को उत्तर प्रदेश के कैराना से एक व्यक्ति से सस्ते दाम पर खरीदकर लाते हैं. इसके अलावा आरोपियों ने पंजाब की विभिन्न जगहों से भी नशीली दवाईयां आदि खरीदकर लाने की बात का खुलासा किया गया. आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जायेगी व इस अवैध कारोबार की सप्लाई चैन का पता लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा और मामले का खुलासा किया जायेगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP